हाथी ने शख्स को दौड़ाया फिर सूंड से उठाकर पटका, Video देखकर रह जाएंगे दंग

Ruchi Sharma, Last updated: Thu, 23rd Dec 2021, 2:35 PM IST
  • असम की धुबरी जिले में एक शख्स पर हाथी के हमले का वीडियो सामने आया है. इसमें हाथी एक शख्स को दौड़ाता हुआ नजर आ रहा है. वीडियो में हाथी एक शख्स का पीछा करता है और जब वह शख्स गिर जाता है तो हाथी उस पर हमला कर देता है.
हाथी ने शख्स को दौड़ाया फिर सूंड से उठाकर पटका, Video देखकर रह जाएंगे दंग

जंगलोंं पर अतिक्रमण, खेती, वनों की कटाई का बहुत खराब असर पड़ रहा है. ऐसे में जंगली जानवर और आसपास के ग्रामीणों में अक्सर आमना-सामना हो जाता है. जिसमें तेंदुआ और भालू सबसे आम है. इसी क्रम में एक मामला सामने आया है जहां एक जंगली हाथी ने एक शख्स पर हमला कर दिया. इस घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. वीडियो में हाथी एक शख्स का पीछा करता है और जब वह शख्स गिर जाता है तो हाथी उस पर हमला कर देता है.

यह वीडियो असम की धुबरी जिले का है. घटना 18 दिसंबर की बताई जा रही है. जहां जंगली हाथी से बचने के लिए कुछ लोग दौड़ते नजर आ रहे हैं. वही एक 30 साल की उम्र का एक शख्स हाथी से बचने की कोशिश में गिर जाता है और इसके बाद हाथी उस पर हमला कर देता है.

 

 

हाथी ने किया युवक पर हमला

सोशल मीडिया पर वायरल हो रही वीडियो में देखा जा सकता है कि एक हाथी युवक को दौड़ा रहा है. हाथी और युवक दोनों काफी तेज रफ्तार में भाग रहे हैं. युवक हाथी से बचने की पूरी कोशिश करता है, लेकिन रास्ते में वह गिर जाता है. वह दोबारा खड़ा होता है और भागने लगता है लेकिन आगे जाकर फिर गिर जाता है. इस बार वह फिर उठने की कोशिश करता है. तब तक हाथी उसके पास आ जाता है और हाथी उस पर कई बार हमला करता है. आप देख सकते हैं कि हाथी ने अपनी सूंड से युवक को उठाकर पटक दिया है.

युवक को अस्पताल में कराया भर्ती

इस घटना को लेकर वन अधिकारियों का कहना है कि हाथी को जंगल की ओर भगा दिया गया है. गांव के लोगों को अब डरने की जरूरत नहीं है, हालांकि सावधानी बरतनी जरूरी है. अधिकारी ने जानकारी देते हुए बताया कि युवक को इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है.

अन्य खबरें