रांची: बच्चों ने लॉकडाउन के दौरान क्या सीखा जांचेगी माता समिति, 29 जनवरी से पेपर

Smart News Team, Last updated: Fri, 6th Aug 2021, 7:44 AM IST
  • झारखंड के प्रारंभिक स्कूलों (पहली से आठवीं क्लास) में पढ़ने वाले छात्र-छात्राओं के कोरोनाकाल और लॉकडाउन में सीखने की कला विद्यालय माता समिति की सदस्य जांचेंगी. शिक्षा विभाग ने निर्देश दे दिया है. शिक्षक बच्चों को 29 जनवरी से प्रश्न पत्र और उत्तर पुस्तिका उपलब्ध कराएंगे,
रांची: बच्चों ने लॉकडाउन के दौरान क्या सीखा जांचेगी माता समिति, 29 जनवरी से पेपर, प्रतीकात्मक फोटो

रांची. झारखंड के प्रारंभिक स्कूलों (पहली से आठवीं क्लास) में पढ़ने वाले छात्र-छात्राओं के कोरोनाकाल और लॉकडाउन में सीखने की कला विद्यालय माता समिति के सदस्य जांचेगे. इसको लेकर शिक्षा विभाग ने माता समितिओं को निर्देश दे दिया है. राज्य में प्रारंभिक स्कूल 17 मार्च 2020 से बंद हैं. 

छात्र-छात्रा घर पर ही रह कर ऑनलाइन और खुद से पढ़ाई कर रहे हैं. बच्चे घर पर रहकर कितना सीख सके हैं, इसकी जांच उनकी माताएं भी करेंगी. माता समिति के सदस्य गांवों में जाकर स्कूल में पढ़ने वाले सभी बच्चों की माताओं को इससे जोडे़गी. पहली से आठवीं क्लास में पढ़ने वाले बच्चों का घर में होने वाले मूल्याकंन की यह माताएं निगरानी करेंगी. 

स्कूल के शिक्षक बच्चों को 29 जनवरी से प्रश्न पत्र और उत्तर पुस्तिका उपलब्ध कराएंगे, बच्चों की माता इसे सॉल्व कराएंगी. कोरोना संक्रमण से कैसे बचा जाए, इसके उपाय भी माताएं अपने बच्चों को बताएंगी. आने वाले समय में स्कूल भी खुलेंगे इसलिए अभी से ऐसी तैयारी की जा रही है.

बच्चों को उनकी माता बताएगी कि स्कूल जाने और लौटने पर साबुन से अच्छे से हाथ-मुंह धोना, स्कूल में और अन्य जगहों पर सोशल डिस्टेसिंग का पालन करना और अच्छा भोजन करना. सर्दी, खांसी होने पर दूसरों से दूरी बना कर रखना शामिल है.

अन्य खबरें