रांची: मनोज कुमार ने ग्रहण किया CMPDI के CMD का अतिरिक्त प्रभार

Smart News Team, Last updated: Sat, 1st May 2021, 4:26 PM IST
  • डब्ल्यूसीएल के अध्यक्ष सह मैनेजिंग डायरेक्टर मनोज कुमार को सीएमपीडीआई के अध्यक्ष सह प्रबंध निदेशक का अतिरिक्त प्रभार दिया गया है. शनिवार को श्री कुमार ने सीएमपीडीआई के सीएमडी का अतिरिक्त प्रभार ग्रहण किया. बीते शुक्रवार को एस सरन सीएमपीडीआई के अध्यक्ष सह प्रबंध निदेशक पद से रिटायर हुए थे.
मनोज कुमार ने CMPDI के CMD का अतिरिक्त प्रभार ग्रहण किया.

रांची- डब्ल्यूसीएल के अध्यक्ष सह मैनेजिंग डायरेक्टर मनोज कुमार को सीएमपीडीआई के अध्यक्ष सह प्रबंध निदेशक का अतिरिक्त प्रभार दिया गया है. शनिवार को श्री कुमार ने सीएमपीडीआई के सीएमडी का अतिरिक्त प्रभार ग्रहण किया.

बताते चलें कि मनोज कुमार ने इंडियन स्कूल ऑफ माइंस से 1985 में बीटेक की डिग्री हासिल की. जिसके बाद उन्होंने साल 1993-94 में आईएसएम धनबाद से रॉक उत्खनन इंजीनियरिंग में एमटेक किया. इस दौरान उनके शानदार प्रदर्शन के लिए उन्हें गोल्ड मेडल भी सम्मानित किया गया.

तीन साल बाद जमानत पर जेल से रिहा RJD प्रमुख लालू यादव, पहुंचे बेटी मीसा के घर

बता दें कि इंडियन स्कूल ऑफ माइंस से 1985 में बीटेक करने वाले मनोज कुमार ने माइनिंग इंडस्ट्री में अपने करियर की शुरुआत डब्ल्यूसीएल/एसईसीएल के साथ की. बीते शुक्रवार को एस सरन सीएमपीडीआई के अध्यक्ष सह प्रबंध निदेशक पद से रिटायर हुए थे. जिसके बाद मनोज कुमार को यह जिम्मेदारी दी गई.

रांची में संक्रमित पुलिसवालों के बेहतर इलाज के लिए मुख्यालय से फंड की मांग

पेट्रोल डीजल आज 1 मई का रेट: रांची, धनबाद, जमशेदपुर, बोकारो में नहीं हुआ कीमतों में बदलाव

रांची सर्राफा बाजार में सोना चांदी के दामों में आई भारी गिरावट, आज का मंडी भाव

शातिर रूप बदलने में माहिर, पढ़ें कैसे कभी पुलिस तो कभी पत्रकार बनकर करता रहा ठगी

झारखंड में 1 मई से 18+ वालों को वैक्सीन नहीं, कंपनियों का टीका देने से इंकार

अन्य खबरें