रांची के बिरसा मुंडा एयरपोर्ट पर कार की नंबर प्लेट बदलते हुए युवक गिरफ्तार, पुलिस पूछताछ में जुटी

Smart News Team, Last updated: Thu, 11th Mar 2021, 3:02 PM IST
  • झारखंड की राजधानी रांची के बिरसा मुंडा एयरपोर्ट पर सीआईएसएफ ने एक युवक को अरेस्ट किया है. युवक एयरपोर्ट पर कार की नंबर प्लेट बदल रहा था. सीआईएसएफ ने युवक को पुलिस के हवाले कर दिया है.
रांची के बिरसा मुंडा एयरपोर्ट से एक युवक गिरफ्तार.( सांकेतिक फोटो )

रांची. रांची के बिरसा मुंडा एयरपोर्ट पर केन्द्रीय औद्योगिक सुरक्षा बल ( CISF ) ने एक व्यकित को गिरफ्तार किया है. पकड़ा गया एयरपोर्ट पर अपनी कार की नंबर प्लेट को बदल रहा था. सीआईएसएफ ने गिरफ्तार युवक को एयरपोर्ट थाना पुलिस के हवाले कर दिया है. पुलिस युवक से पूछताछ कर रही है.

गुरुवार की दोपहर सीआईएसएफ के जवानों ने रांची एयरपोर्ट से सुशील कुमार तिवारी नामक एक व्यकित को गिरफ्तार किया. सुशील एयरपोर्ट पर खड़ा होकर अपनी कार की नंबर प्लेट को बदल रहा था. सीआईएसएफ के जवान युवक को सीसीटीवी कैमरे की मदद से देख रहे थे. जब जबानों ने युवक के पास जाकर पूछताछ की, तो सीआईएसएफ को कार तीन और नंबर प्लेट मिली.

रांची: जाली सर्टिफिकेट बनवाकर सेना में बहाल होने की कर रहे थे कोशिश, छह गिरफ्तार

सीआईएसएफ के जबानों ने युवक से एयरपोर्ट पर पूछताछ की. इसके अलावा मामले की जानकारी एयरपोर्ट थाना पुलिस को दी. मौके पर पहुंच पुलिस युवक को अरेस्ट करके थाना ले आई. जानकारी के अनुसार, अब पुलिस अपनी तरीके से मामले छानबीन में जुट गई है. पुलिस के अधिकारियों का कहना है कि मामले के जल्द ही खुलासा कर दिया जाएगा.

मॉब लिंचिंग को लेकर हाईकोर्ट ने सरकार से पूछे प्रश्न, 4 वीक में देना होगा जवाब

झारखंड के पदक विजेता 39 खिलाड़ियों को 15 मार्च तक मिलेगा नियुक्ति पत्र

रांची: टीचर्स को गृह जिले में मिलेगी पोस्टिंग, बदलाव की तैयारी में सोरेन सरकार

अन्य खबरें