रांची में सूर्योदय को जल देकर पूरा हुआ छठ व्रत, देखें घाट की फोटो
Srishti Kunj, Last updated: 11/11/2021 08:20 AM IST
- चार दिवसीय छठ पर्व के अंतिम दिन देश भर के घाटों के किनारे भक्तों ने उषा अर्घ्य या उगते हुए सूरज को जल दिया. रांची में छठ व्रत के समापन के लिए महिलाएं परिवार संग पहुंची. देखिए घाट की खूबसूरत फोटो
1/4 धुर्वा विधानसभा तलाब पर पूजा करती महिलाएं. महिलाओं ने उगते हुए सूरज को जल देकर अपना छठ व्रत पूरा किया.
2/4 उगते सूरज को जल देने के लिए महिलाओं के आने से पहले घाट पर किए गए इंतजाम
3/4 घाट पर जाने वाले रास्ते को खूबसूरत तरीके से सजाया गया.
4/4 आगोड़ा तालाब पर छठ पूजा के लिए पहुंची महिलाएं.