यास तूफान का असर, तेज बारिश के बाद ये हुई रांची की हालत

Smart News Team, Last updated: 26/05/2021 05:40 PM IST

  • झारखंड में यास तूफान का असर दिखने लगा है. राजधानी रांची में तेज हवा और झमाझम बारिश हुई. जिसके चलते कई इलाकों में पानी भर गया है तो कई जगहों पर बिजली सप्लाई भी बाधित हुई है. लगातार बारिश के चलते कई जगहों पर कोरोना वैक्सीनेशन नहीं हो पाया. इस दौरान ज्यादातर रोड सूनी रहीं. नगर निगम के कर्मचारी सभी व्यवस्थाओं की आपूर्ति में लगे हुए हैं.
1/6 यास तूफान के असर से रांची में झमाझम बारिश हो रही है. इस वजह से नगर निगम के सफाई कर्मचारी घर जाते हुए.
2/6 तेज बारिश होने की वजह से रांची के कई इलाकों में जलभराव हो गया है.
3/6 अरौड़ा चौक के पास वीआईपी रोड पर भरे पानी को निकालने की कोशिश में लगा नगर निगम का कर्मचारी.
4/6 अरौड़ा चौक के पास वीआईपी रोड पर भरे पानी को निकालने की कोशिश करता नगर निगम का कर्मचारी.
5/6 तेज बारिश की वजह से राजधानी रांची का रातू रोड चौराहा सूना रहा.
6/6 बारिश के चलते क्लब रोड में बिजली सप्लाई में आई खराबी को ठीक करता कर्मचारी.