रांची: दिवाली से पहले रांची रेल मंडल के 3000 कर्मचारियों को रेलवे बोर्ड से मिली
- रांची रेल मंडल के कर्मचारियों को रेलवे बोर्ड की ओर दिवाली का तोहफा दिया गया है. उनके 2017 से लेकर अब तक देय रात्रि भत्ते को माफ कर दिया गया है. रेलवे बोर्ड ने इन कर्मियों को 2017 से दिए गए रात्रि भत्ते को वापिस करने का आदेश दिया था.
रांची. रेलवे बोर्ड की ओर से दिवाली से पहले रांची रेल मंडल के 3000 कर्मचारियों के गुड् न्यूज दी गई है. अब उन्हें रात्रि भत्ते के साढ़ चार करोड़ रुपये वापस नहीं करने होंगे. इस संबंध में रेलवे बोर्ड की ओर से आदेश जारी कर दिया गया है. जिससे रेल कर्मियों में खुशी का माहौल है. इस आदेश से उन कर्मचारियों का डेढ़ लाख रुपए की बचत होगी, जिनका बेसिक 43 हजार 600 रुपये से ज्यादा है. गौरतलब है कि रेलवे बोर्ड के पहले के आदेश के अनुसार वर्ष 2017 से अब तक इन कर्मियों द्वारा लिए गए रात्रि भत्ते की वसूली की जानी थी.
अब रेलवे बोर्ड ने यह फैसला वापिस ले लिया है. जिससे रांची मंडल के करीब तीन हजार कर्मचारियों को अब रात्रि भत्ते के करीब साढ़े चार करोड़ रुपये वापस नहीं करने होंगे. त्योहारी सीजन में रेलवे बोर्ड की ओर से इस फैसले को वापिस लेना रेल कर्मचारियों के लिए दिवाली के तोहफे से कम नहीं है. जिस कारण कर्मचारियों में खुशी का माहौल है.
आम सभा के बाद होगा गुड्स ट्रांसपोर्ट एसोसिएशन की कार्यकारिणी के सदस्यों का चुनाव
पता चला है कि हाल ही में रेलवे बोर्ड की ओर से इस संबंध में नया आदेश जारी किया गया है. जिसके मुताबिक अब रेल कर्मचारियों से 2017 से अब तक का रात्रि भत्ता जो पहले वापस देने के लिए कहा गया था, उसे रद्द कर दिया गया है. जिसके बाद अब नया आदेश जारी किया गया है और उसमें कहा गया है कि अब रेल कर्मचारियों को किसी भी तरह का रात्रि भत्ता वापिस नहीं करना होगा.
अन्य खबरें
रांची की मेयर आशा लकड़ा ने सरकार से 10 हजार स्ट्रीट लाइट के लिए मांगे 10 करोड़
7 नवंबर: पटना रांची जयपुर इंदौर मुजफ्फरपुर में आज वायु प्रदूषण एक्यूआई लेवल