जनपद में मास टेस्ट ड्राइव के तहत बने 31 कोरोना जांच केंद्र, शनिवार को होगी जांच

Smart News Team, Last updated: Sat, 31st Oct 2020, 4:52 PM IST
  • राँची जनपद में मास टेस्ट ड्राइव के तहत बने 31 कोरोना जांच केंद्र, शनिवार को होगी जांच
राँची जिले में पुनः मास टेस्ट ड्राइव कार्यक्रम का आयोजन किया जा रहा है

राँची: राँची जिले में वैश्विक महामारी कोरोना संक्रमण के रोकथाम हेतु एक बार पुनः मास टेस्ट ड्राइव कार्यक्रम का आयोजन किया जा रहा है. इस कार्यक्रम के माध्यम से लोगों का कोविड टेस्ट किया जाएगा. शनिवार को राँची जनपद के शहरी और ग्रामीण क्षेत्रों में कुल 31 जगहों पर जांच केंद्र बनाए गए हैं. इन जांच केंद्रों पर लोग अपना कोरोना टेस्ट करवा सकते हैं. बताता जा रहा है कि इन सभी जांच केंद्रों पर ट्रूनेट, आरटी पीसीआर और रैपिड एंटीजन टेस्ट की व्यवस्था की जाएगी. यह कार्यक्रम सुबह 10 से शाम 6 बजे तक चलेगा. लोग निर्धारित जांच केंद्र पर पहुंचकर अपना जांच करवा सकते हैं.

राँची शहर में बीओसी कैंपस, कोकर इंडस्ट्रियल एरिया; बिग बाजार, कांके रोड; जिला स्कूल, शहीद चौक; होटवार जेल; बकरी बाजार; डोरंडा कॉलेज; रेड क्रॉस: एजी ऑफिस, डोरंडा; सदर अस्पताल; हटिया गवर्नमेंट स्कूल, कल्याणपुर; रातू रोड, मौर्य बैंक्विट हॉल; चुटिया तरुण विकास स्कूल; बरियातू गवर्नमेंट स्कूल व कर्बला चौक, आजाद हाई स्कूल में जाँच केंद्र बने हैं.

जामताड़ा के साइबर ठगों ने भाषा एक्सपर्ट के आधार पर राज्यों का किया बंटवारा

राँची जनपद के ग्रामीण क्षेत्रों में तिगरा पंचायत, रातू; बलसोकरा पंचायत, चान्हो; ब्राम्बे बाजार मांडर; बमने पंचायत भवन खलारी; पंचायत भवन जेडिया ओरमांझी; मूरी चेकपोस्ट सिल्ली; चचकोपी बेड़ो; मिडिल स्कूल टाटीसिल्वे, नामकुम; ककरिया मिडिल स्कूल, लापुंग; निलय कॉलेज ठाकुरगांव, बुढ़मू; जलछाजन ट्रेनिंग सेंटर, नगड़ी; शिव मंदिर कांप्लेक्स, लक्ष्मण चौक, कांके; कम्युनिटी हॉल सेंटर, अनगड़ा; अनुमंडल हॉस्पिटल, बुंडू; कम्युनिटी हेल्थ सेंटर, सोनाहातू; पीएचसी, तमाड़ तथा नावाडीह पंचायत भवन, राहे में जाँच केंद्र बने हैं.

अन्य खबरें