बच्चों के बाद बुजुर्गों पर भी गणतंत्र दिवस परेड में शामिल होने पर लगा प्रतिबंध

रांची . बता दें कि राज्य में कोविड-19 के संक्रमण में कमी आने के बावजूद राज्य सरकार ने एहतियात के तौर पर आगामी 26 जनवरी गणतंत्र दिवस के पर्व को लेकर गत दिवस गाइडलाइन जारी की थी. राज्य सरकार की ओर से गणतंत्र दिवस पर्व को लेकर जारी की गई गाइडलाइन में पहले जूनियर कक्षाओं के बच्चों को किसी भी प्रकार के सांस्कृतिक कार्यक्रमों में शिरकत करने पर रोक लगाई गई थी, लेकिन उन्हें गणतंत्र दिवस की परेड और झांकियों के प्रदर्शन में शामिल होने के लिए स्वीकृति प्रदान की गई थी. किंतु बुधवार को राज्य सरकार की ओर से गणतंत्र दिवस को लेकर जारी की गई गाइडलाइन में फेरबदल किया गया है.
अब राज्य की हेमंत सोरेन सरकार ने समारोह में 60 साल से अधिक और 18 साल से कम लोगों के शामिल होने पर प्रतिबंध लगाया है. साथ ही प्रभात फेरी और सांस्कृतिक कार्यक्रमों पर भी रोक है. परेड में स्कूली छात्रों के बैंड के अलावा एनसीसी बॉयज एनसीसी गर्ल स्काउट एंड गाइड की टुकड़ी भी परेड में शामिल नहीं होगी. 11 विभागों की ओर से आयोजित की जाने वाली झांकी प्रदर्शनी में भी इनके शामिल होने पर प्रतिबंध लगाया गया है.
बिरसा कृषि विश्वविद्यालय ने फसलों को ठंड से बचाने को बनाई लो टनल प्लास्टिक तकनीक
बता दें कि राजधानी रांची व दुमका में आगामी 18 जनवरी से 23 जनवरी तक परेड का रिहर्सल किया जाएगा. इसमें सीआईएसएफ सीआरपीएफ एसएसबी जैप जिला पुलिस बल एनडीआरएफ और फायर ब्रिगेड के जवान शामिल होंगे.
अन्य खबरें
रांची: ओरमांझी हत्याकांड मामले में पुलिस को बिलाल की तलाश, ईनाम घोषित
खुशखबरी! रांची नगर निगम गरीबों को देगा नया घर, बनाएगा 872 नए फ्लैट, जानें योजना
रांची: राज्य की पारंपरिक विरासतों की कहानी बयां कर रही झारखंड कला भवन की दीवारें
रांची : 3 मिनट में सबसे अधिक दही खाओ, इनाम पाओ