रांची: जनजाति चित्रकला की कार्यशाला में कलाकारों ने भरे कल्पना के रंग

Smart News Team, Last updated: Fri, 6th Aug 2021, 10:30 AM IST
  • राजधानी रांची के पूर्वी क्षेत्र स्थित रामदयाल मुंडा कला मंदिर में सांस्कृतिक केंद्र एवं सांस्कृतिक कार्य निदेशालय होटवार के तत्वाधान में जनजाति चित्रकला प्रदर्शनी की कार्यशाला चल रही है.
कार्यशाला में नामचीन वरिष्ठ चित्रकारों ने हिस्सा लेकर स्वयं के द्वारा बनाई गई चित्रकला में कल्पना के रंग बिखेर रहे हैं.

रांची. जनजाति चित्रकला प्रदर्शनी कार्यशाला के आठवें दिनहिस्सा लेने वाले चित्र कलाकारों ने तीन समूहों में बांटकर योजनाबद्ध तरीके से चित्रकला शैलियों पर काम किया. पहले समूह में वरिष्ठ चित्र कलाकार संजय वर्मा के नेतृत्व में कला मंदिर की बाहरी दीवारों पर जनजाति से संबंधित चित्रों को उकेरा गया. कलाकारों का यह समूह विजुअल पॉल्यूशन यानी किसी शैली के मूल रूप में किसी तरह की छेड़छाड़ ना हो इसको लेकर बेहद सतर्कता बरत रहा है. वही दूसरे समूह में शामिल कलाकारों ने वरिष्ठ चित्रकार दीक्षा सिन्हा के नेतृत्व में कागज और कैनवास पर जन्मजात शैलियों के चित्र उकेरे.

जबकि जनजाति और गैर जनजाति कलाकारों के तीसरे समूह ने भी अपनी प्रतिभा का प्रदर्शन किया. कार्यशाला का संचालन पूर्व क्षेत्र सांस्कृतिक केंद्र कोलकाता के सदस्य चंद्र देव सिंह कर रहे हैं. इस कार्यशाला में राजधानी रांची की वरिष्ठ कलाकार पुनीता मिश्रा नवीन पाठक संजय वर्मा प्रतिभा तिग्गा बोलो कुमारी उरांव अमृत कंडुलना वीर सिंह महत्व दीक्षा सिन्हा श्वेता राम भुनेश्वर महत बसंत करमाली अनूप कुमार महतो विकास चंद्र महतो कैलाश कुमार मनोरंजन बास्की जय लाल सोहन रीना बास्की रुबीना कुमारी रजनी केरकेट्टा दिव्या कक्षा आदि कलाकार अपनी प्रतिभा का प्रदर्शन कर रही है.

कार्यशाला का संचालनकर रहे चंद्रदेव सिंह ने बताया कि यह कार्यशाला सोमवार तक चलेगी समापन मंगलवार को ऑड्रे हाउस में होगा.

 

अन्य खबरें