'झारखंड: बेवकूफ, महाबेवकूफ....', होटलों के अजीबोगरीब नाम बनें इस शहर की पहचान

Ruchi Sharma, Last updated: Sat, 26th Feb 2022, 10:10 AM IST
  • झारखंड के राज्य में एक ऐसा ही होटल है जिसका नाम बेवकूफ है. खास बात यह है कि इस नाम से कई होटल चल रहे हैं और सभी के नाम काफी मजेदार है. किसी का नाम बेवकूफ, किसी का नाम महा बेवकूफ तो किसी का नाम बेवकूफ नंबर वन पड़ा है.
बेवकूफ होटल

रांची. आपने कई अजीबोगरीब ब्रांड के नाम सुने होंगे लेकिन क्या ऐसे ब्रांड के नाम सुने हैं जिसका नाम सुनते ही किसी को भी बुरा लग सकता है. अगर हम यह कहें कि बेवकूफ होटल के वहां खाना खाने चलते हैं तो सोचिए कैसा लगेगा. दरअसल झारखंड के राज्य में एक ऐसा ही होटल है जिसका नाम बेवकूफ है. खास बात यह है कि इस नाम से कई होटल चल रहे हैं और सभी के नाम काफी मजेदार है. किसी का नाम बेवकूफ, किसी का नाम महा बेवकूफ तो किसी का नाम बेवकूफ नंबर वन पड़ा है. इस होटल में वेज से लेकर नॉनवेज तक सारी रेसिपी आपको खाने में मिली है.

यह होटल झारखंड राज्य के गिरिडीह जिले में पड़ता है. इस होटलों के अजीबोगरीब नाम की वजह से ही लोग यहां खाना खाने आते हैं. इसके खास अंदाज के ही वजह से दूर दूर से लोग इन होटलों में आते हैं. इसे देखकर आप अंदाजा लगा सकते हैं कि दुनिया में एक से बढ़ कर एक क्रिएटिविटी है.

लखनऊ: कार में टक्कर मारने पर ऑटो चालक को दे रहा था धमकी, लहराई पिस्टल, Video

इस वजह से नाम रखा बेवकूफ

इस होटल का नाम बेवकूफ रखने के पीछे एक दिलचस्प किस्सा है. बेवकूफ होटल के संचालक बीरबल प्रसाद के मुताबिक यह होटल आज का नहीं है बल्कि इसले लगभग 50 साल हो गए हैं. एक बार कुछ लोग यहां पर आए हुए थे और खाना खाकर पैसा दिए बगैर चले गए, बाद में होटल संचालक को पता चला कि वे लोग हमें बेवकूफ बना कर चले गए तो उन्होंने खुन्नस में होटल का नाम ही बेवकूफ रख दिया.

लोगों को पसंद है यहां का स्वाद

इस होटल का खाना लोगों की पहली पसंद बन चुका है. लोगों की भीड़ को देखते हुए होटल संचालक ने इसी नाम से कई और होटल खोल लिए. जिसका नाम बेवकूफ नंबर वन, महा बेवकूफ, श्री बेवकूफ रखा गया. बेवकूफ नाम रखते ही यह होटल चल पड़ा. ग्राहक खाना खाने के लिए यहां पर टूट पड़ते हैं.

अन्य खबरें