Chhath Puja 2021: छठ पूजा के आखिरी दिन राहुकाल व दिशाशूल की स्थिति, आज इन चीजों से बना लें दूरी

Pallawi Kumari, Last updated: Thu, 11th Nov 2021, 7:13 AM IST
  • चार दिनों तक चलने वाले लोक आस्था के महापर्व छठ पूजा का आज आखिरी दिन है. आज उगले सूर्य को भोर का अर्घ्य देने के बाद छठ पूजा का समापन हो जाएगा. इसलिए हिंदू धर्म में आज के पंचाग का भी खास महत्व है.  आइये जानते हैं आज 11 नवंबर को क्या है राहुकाल और दिशाशूल की स्थिति.
छठ पूजा के आखिरी दिन राहुकाल व दिशाशूल की स्थिति.

नहाय खाय से शुरू हुआ छठ पूजा के त्योहार का आज अंतिम दिन है. खरना और संध्या अर्घ्य देने के बाद आज उगते हुए सूर्य को अर्घ्य दिया जाएगा. इसके बाद व्रती 36 घंटे का व्रत खोलेगी और छठ महापर्व संपन्न हो जाएगा. लोक आस्था का महापर्व छठ वैसे तो विशेष रूप में बिहार , झारखंड और पूर्वी उत्तर प्रदेश में ज्यादा प्रचलित है. लेकिन अब छठ पूजा का प्रचलन देशभर में देखने को मिलता है. 

छठ पूजा अब क्षेत्र विशेष न हो कर ग्लोबल फेस्टिवल हो गया है. आज छठ पूजा का आखिरी दिन है. हिंदू धर्म में पंचाग का खास महत्व होता है. इसलिए आज छठ पूजा के आखिरी दिन के पंचाग का खास महत्व है. आइये जानते हैं आज आज 11 नवंबर को कैसी है राहुकाल व दिशाशूल की स्थिति.

Chhath Puja 2021: छठ संध्या अर्घ्य आज, Up के लखनऊ मेरठ नोएडा आगरा समेत इन शहरों में सूर्यास्त का समय

गुरुवार 11 नवंबर को सप्तमी तिथि 12:09 तक रहेगी इसके बाद अष्टमी तिथि लग जाएगी. सप्तमी तिथि के स्वामी भगवान सूर्यदेव जी हैं और अष्टमी तिथि के स्वामी भगवान शिवजी हैं. वहीं आज गुरुवार है और इस दिन भगवान विष्णु जी पूजा का महत्व होता है. आज के दिन आपको छठ के अवसर पर भगवान सूर्यदेव के साथ ही शिवजी और विष्णु भगवान का भी आशीर्वाद मिल सकता है.

आज क्या करें और क्या न करें- दिशाशूल में आज गुरुवार का दिन है इसलिए आज दक्षिण दिशा में यात्रा करने से परहेज करें. अगर यात्रा में जाना ज्यादा जरूरी हो तो घर से सरसों के दाने औऱ जीरा खाकर निकलें. वहीं इस तिथि में नीम भी नहीं खाना चागिए. क्योंकि ये मंगल कार्य, संग्राम, शिल्प, वास्तु, भूषण के लिए शुभ है.आज का राहुकाल 01:26  से 02:47 तक है. इस समय पर कोई भी शुभ कार्य करने से बचें.

Chhath Puja 2021: छठी मईया बरत तोहार और सात घोड़े के रथ पर सवार जैसे शुभ संदेश SMS अपनों को भेजें

 

अन्य खबरें