Chhath Puja 2021: गुरुवार को उगते सूर्य को दिया जाएगा अर्घ्य, भोर के अर्घ्य के साथ छठ पूजा संपन्न

Pallawi Kumari, Last updated: Wed, 10th Nov 2021, 9:09 AM IST
  • छठ पूजा के चौथे व अंतिम दिन उगते सूर्य को अर्घ्य देने की परंपरा है. इसे भोर का अर्घ्य या उषा अर्घ्य  भी जाना जाता है. भोर के अर्घ्य के साथ ही चार दिवसीय लोक आस्था का महावर्व छठ संपन्न हो जाएगा. इसके बाद व्रती पारण कर अपना 36 घंटे का व्रत खोलेगी. क्या है सुबह के अर्घ्य का महत्व, पूजा विधि और समय.
कल उगते सूर्य को दिया जाएगा भोर का अर्घ्य.

कार्तिक मास की शुक्ल पक्ष की षष्ठी तिथि और दिवाली के छह दिन बाद छठ का त्योहार मनाया जाता है. वैसे तो इस लोक पर्व को खास कर बिहार, झारखंड और पूर्वी उत्तर प्रदेश में मनाया जाता है. लेकिन आज देशभर में छठ पूजा का त्योहार मनाया जाने लगा है. इसलिए इसे अब ग्लोबल पर्व भी कहा जाता है. आज  छठ पूजा के तीसरे दिन सूर्य देव को अर्घ्य दिया जाएगा. डूबते सूर्य को अर्घ्य देने के बाद कल गुरुवार को उगते सुर्य को उषा अर्घ्य या भोर का अर्घ्य दिया जाएगा. छठ ऐसा पर्व है, जिसमें उगते सूर्य के साथ डूबते सूर्य को भी अर्घ्य देकर उपासना करने की परपंरा है. 

11 नवंबर को उगते सूर्य को भोर का अर्घ्य देने के बाद छठ पूजा का समापन हो जाएगा. अर्घ्य देने के बाद व्रती पारण कर 36 घंटे का निर्जला व्रत खोलेगी. आइये जानते हैं, छठ पूजा में क्या है अर्घ्य का महत्व, कैसे और किस मुहूर्त पर करे भोर अर्घ्य की पूजा.

Chhath Puja 2021: अर्घ्य देने के लिए घाट तक दंडवत करती जाती है व्रती, जानें छठ में दंडवत प्रणाम का महत्व

आज संध्या अर्घ्य के समापन के बाद कल गुरुवार को भोर का अर्घ्य दिया जाएगा. इसे उषा अर्घ्य भी कहा जाता है. काशी कार्तिक सप्तमी को सुबह 6:32 बजे सूर्योदय होगा. इस समय सूर्य देव को भोर का अर्घ्य दिया जाएगा. सुबह का अर्घ्य देने के बाद छठ पूजा का समापन हो जाएगा और व्रती पारण कर अपना व्रत खोलेगी.

यहां देखें पटना बिहार और रांची झारखंड के सूर्योदय और सूर्यास्त का समय

पटना:

सूर्योदय (10 नवंबर )- 06:03 एएम.

सूर्यास्त (10 नवंबर )- 05:03 पीएम.

सूर्योदय (11 नवंबर )- 06:17 पीएम.

सूर्यास्त (11 नवंबर )- 05:03 पीएम.

रांची:

सूर्योदय (10 नवंबर )- 05:59 एएम.

सूर्यास्त (10 नवंबर )- 05:06 पीएम.

सूर्योदय ( 11 नवंबर )-06:19 एएम.

सूर्यास्त (11 नवंबर )- 05:13 पीएम

Chhath Puja 2021: संध्या अर्घ्य के दिन सुने ये लोक गीत, छठी मईया के गानों के साथ पहुंचे छठ घाट

अन्य खबरें