Chhath Puja 2021: छठी मईया बरत तोहार और सात घोड़े के रथ पर सवार जैसे शुभ संदेश SMS अपनों को भेजें

Pallawi Kumari, Last updated: Wed, 10th Nov 2021, 2:25 PM IST
  • कठिन व्रतों में एक छठ पर्व पूरे चार दिनों तक मनाया जाता है. इसमें व्रती पूरे 36 घंटे तक निर्जला उपवास रखती है. लोक आस्था के इस महापर्व में लोगों के बीच खूब उत्साह और श्रद्धा देखने को मिलती है. इस खास पर्व पर आप दूर रह रहें अपनों को छठ की शुभकामनाएं भेजें.
छठ पूजा शुभकामना संदेश.

हिंदू कैलेंडर के अनुसार हर साल कार्तिक मास शक्ल पक्ष की चतुर्थी से शुरू होकर सप्तमी तक चलने वाला छठ पूजा का त्योहार आस्था और श्रद्धा का पर्व है. नहाय खाय से शुरू होकर खरना, संध्या अर्घ्य और भोर का अर्घ्य के साथ पूरे चार दिनों तक छठ पर्व की धूम देश के कोने कोने तक देखने को मिलती है. ऐसे में आप भी दूर रह रहे अपने दोस्तों, परिजनों और करीबियों को छठ महापर्व का संदेश भेज उन्हें छठ की शुभकामनाएं दे सकते हैं. 

इस खबर में हम आपको बता रहे हैं छठ पूजा के खूबसूरत और भक्तिमय एसएमएस व कोट्स, जिसके जरिए आप अपने दोस्तों, परिवार और रिश्तेदारों को छठ पूजा की बधाई दे सकते हैं.

Chhath Puja 2021: छठ संध्या अर्घ्य आज, जानें दिल्ली मुंबई कोलकाता चेन्नई समेत इन जगहों में सूर्यास्त का समय

1. आया है भगवान सूर्य का रथ

आज हे मनभावन सुनहरी छठ

और मिले आपको सुख संपति अपार

छठ 2021 की शुभकामनाएं करें स्वीकार!

2. गेहूं का ठेकुआ,

चावल के लड्डू,

खीर अनानास,

नींबू और कद्दू

छठी मैया करे हर मुराद पूरी,

जय हो छठी मैया की

छठ पूजा की हार्दिक शुभकामनाएं

3. सात घोड़ों के रथ पर सवार,

भगवान सूर्य आएं आपके द्वार,

किरणों से भरे आपका घर संसार,

छठ आपके लिए बन जाए समृद्धि का त्योहार,

छठ पूजा की हार्दिक शुभकामनाएं।

4. छठ पूजा का सुंदर त्योहार

त्योहार है आनंद का,

त्योहार है प्रार्थना का

त्योहार है अपने हिंदुस्तान का,

हैपी छठ पूजा।

5. कुमकुम भरे कदमों से आए सूर्य देव आपके द्वार

सुख संपति मिले आपको अपार

छठ 2021 की शुभकामनाएं करे मेरी स्वीकार

आपको छठ पूजा की बहुत-बहुत शुभकामनाएं!

Chhath Puja 2021: छठ पूजा के तीसरे दिन आज डूबते सूर्य को दिया जाएगा अर्घ्य,शाम 5:30 बजे है अर्घ्य का समय

अन्य खबरें