अंकल के गुस्से का बनाया रीमिक्स सॉन्ग, 'खाली छोरी पटाता है' Video ने सोशल मीडिया पर मचाई धूम
- सोशल मीडिया पर इन दिनों खाली छोरी पटाता है का रीमिक्स वीडियो धूम मचा रहा है. इस वीडियो को अब तक 85 लाख से अधिक लोग देख चुके हैं. 37 सेकंड के इस वीडियो को लोग खूब पसंद कर रहे हैं.

सोशल मीडिया पर हर दिन कुछ ना कुछ वीडियो, फोटो या पोस्ट ट्रेंडिंग में रहते हैं. सोड़े में कौन था और पावरी हो रही है से लेकर कच्चा बादाम तक ने लोगों को भरपूर मनोरंजन किया है. इन दिनों सोशल मीडिया पर कुछ ऐसा ही वीडियो जबरदस्त वायरल हो रहा है. इन दिनों सोशल मीडिया पर खाली छोरी पटाता है का रीमिक्स वीडियो धूम मचा रहा है.
म्यूजिक कम्पोजर व यूट्यूबर मयूर जुमानी ने इस वीडियो का रीमिक्स बनाया है, जो अब सोशल मीडिया पर ट्रेंड कर रहा है. 37 सेकंड के इस वीडियो को लोग खूब पसंद कर रहे हैं. इस वीडियो को एक मार्च को अपलोड किया गया था. अब तक करीब 85 लाख से अधिक लोग इस वीडियो को देख चुके हैं. यूजर्स वीडियो पर कमेंट्स पर कर रहे हैं. बता दें कि सिंगर यशराज मुखाते ने रसोड़े में कौन था और पावरी जैसे वीडिया का रीमिक्स बनाया था, जो इंटरनेट पर काफी हिट हुआ था. अब मयूर जुमानी ने खाली छोरी पटाता है का रीमिक्स वीडियो बनाया है, जो सोशल मीडिया पर आग लगा रहा है.
Viral Video: वरमाला के वक्त आ धमका प्रेमी, करने लगा तमाशा तो दुल्हन ने उठाया ये कदम
वीडियो में एक शख्स रिपोर्टर से पढ़ने वाले छात्रों को लेकर बात कर रहा है. वह रिपोर्टर से बार-बार कह रहा है, खाली छोरी पटाता है. बताइए कोई पढ़ता है. रिपोर्ट के मुताबिक, वीडियो में जो शख्स है, वह बिहार के पुर्णिया का रहने वाला है. मयूर जुमानी ने शख्स की खाली छोरी पटाता का रीमिक्स कर दिया. अब इस वीडियो ने सोशल मीडिया पर धूम मचाई हुई है. यह वीडियो देश में कोरोना पर काबू पाने के लिए लगाए गए लॉकडाउन के समय का है. सोशल मीडिया पर इस वीडियो को लोग खूब पंसद कर रहे हैं. वीडियो पर अब तक पांच लाख से अधिक लाइक्स आ चुके हैं. लोग वीडियो को तेजी से शेयर कर रहे हैं.
अन्य खबरें
Holashtak 2022: आज से होलाष्टक शुरू, 8 अशुभ दिनों में इन बातों का रखें खास ध्यान
Girls का सपना बता फंसा पति, नाराज पत्नी की बात सुन हो जाएंगे लोटपोट, Video Viral