रांची में कैमरों के जरिए होगा क्राइम कंट्रोल, 64 जगहों पर लगाए जाएंगे कैमरे

Smart News Team, Last updated: Thu, 29th Oct 2020, 1:44 PM IST
  • रांची में अपराधों को रोकने, ट्रैफिक नियंत्रण और कचरा फैलाने वालों पर कार्रवाई करने के लिए शहर में 64 जगहों पर कैमरे इंस्टॉल किये जाएंगे. शहर में कई जगहों पर विशेष कैमरे भी इंस्टॉल किये जाएंगे, जिससे अपराधी पर नजर रखी जा सके.
रांची में जगह-जगह पर निगरानी रखने के लिए सीसीटीवी कैमरे लगाए जा रहे हैं

रांची: झारखंड की राजधानी रांची में जगह-जगह पर निगरानी रखने के लिए सीसीटीवी कैमरे लगाए गए. इस कदम के तहत न केवल शहर में अपराध पर नजर रखी जाएगी, बल्कि कचरा फैलाने वाले लोगों पर भी नजर रखने की कोशिश की जाएगी. इस कदम के लिए रांची शहर में 64 लोकेशन पर कैमरे लगाए गए हैं, जो कि अपराध को रोकने में मदद कर सकते हैं. अपराध के साथ-साथ ट्रैफिक नियंत्रण के लिए भी सीसीटीवी कैमरों का सहारा लिया जाएगा.

रिपोर्ट के मुताबिक रांची शहर में क्राइम कंट्रोल के लिए सीसीटीवी कैमरे लगाये गये हैं, जो कि काफी दूर से भी किसी भी संदिग्ध की पहचान कर सकते हैं. सर्विलांस के लिए कुल 64 लोकेशन तय की गई है, जहां कैमरे लगाये गये हैं. शहर में वैरिएबल मैसेज साइन बोर्ड, पीए सिस्टम लगाये गये हैं. 

राँची: शहीद अभिषेक के अंतिम यात्रा में उमड़ा जनसैलाब

वहीं, ट्रैफिक के लिए सड़कों पर विशेष प्रकार का कैमरा लगाया गया है, जिसका नाम एनपीआर बताया जा रहा है. इसके जरिए गाड़ियों का नंबर प्लेट आसानी से रीड किया जा सकेगा. वहीं, चौक-चौराहों पर सिग्नल ब्रेक करनेवाले वाहन चालकों को पकड़ने के लिए आरएलवीडी कैमरे लगाये गये हैं. रैश ड्राइविंग पर रोक लगाने के लिए एसवीडी कैमरे लगाये गये हैं.

शहर में लगने वाले सीसीटीवी कैमरों के बारे में बात करते हुए नगर आयुक्त मुकेश कुमार ने कहा कि ट्रैफिक नियमों के उल्लंघन के साथ-साथ वैसे लोगों को भी इस सिस्टम से चिह्नित किया जाये, जो सड़कों पर कचरा फेंक कर गंदगी फैलाते हैं.

अन्य खबरें