रांची विश्वविद्यालय का सांस्कृतिक-खेलकूद कैलेंडर तैयार, दिसंबर में युवा महोत्सव
- एआईयू की ओर से विश्वविद्यालयों को कैलेंडर जारी ना किए जाने के कारण अभी युवा महोत्सव की तिथि तय नहीं हो पाई है. विश्वविद्यालय की ओर से इस बार इस महोत्सव को आनलाइन और आफलाइन आयोजन करने पर भी विचार किया जा रहा है
_1604312257579_1604312268375_1604583352234.jpg)
रांची. रांची विश्वविद्यालय ने अपना सांस्कृतिक और खेलकूद कैलेंडर जारी कर दिया है. जिसके मुताबिक विश्वविद्यालय की ओर से इस साल दिसंबर में इंटर कॉलेज युवा महोत्सव आयोजित किया जा रहा है. कैलेंडर को निर्मला कॉलेज को भेज दिया गया है ताकि किसी तरह का असमंजस ना रहे. गौर हो कि विश्वविद्यालय को जब सरकार की ओर से अनुमति मिल जाएगी, तभी इस कार्यक्रम का आयोजन किया जाएगा.
उल्लेखनीय है कि युवा महोत्सव के लिए अभी तिथि निर्धारित नहीं करने के पीछे स्टीक वजह यह है कि अभी भारतीय विश्वविद्यालय संघ (एआईयू) की ओर से कैलेंडर जारी नहीं किया गया है, हर साल एआईयू की ओर से विश्वविद्यालयों को क्षेत्रीय और राष्ट्रीय युवा महोत्सव का सांस्कृतिक कैलेंडर जारी किया जाता है. जिसके मुताबिक ही विश्वविद्यालयों में साल भर होने वाले आयोजन की तारीखें और समय तय होता है.
झारखंड के पूर्व डिप्टी CM सुदेश महतो दोबारा हुए कोरोना पॉजिटिव
विश्वविद्यालय उसी कैलेंडर के मुताबिक आयोजनों को अनुमति देते हैं लेकिन कोरोना के चलते इस बार ऐसा नहीं हो पाय. इस वजह से कार्यक्रम शुरू करने के लिए निर्धारित तिथि तय नहीं हुई है। यहां यह भी ध्यान देने योग्य है कि विश्वविद्यालय इस बार युवा महोत्सव के ऑनलाइन और ऑफलाइन आयोजन पर विचार कर रहा है. जैसे ही एआइयू की ओर से कैलेंडर जारी किया जाएगा, वैसे ही कार्यक्रम शुरू कर दिया जाएगा. विश्वविद्यालय ने अपने स्तर पर तैयारी शुरू कर दी है. उल्लेखनीय है कि एसोसिएशन ऑफ इंडियन यूनिवर्सिटीज की ओर से हर वर्ष युवा महोत्सव का आयोजन किया जाता रहा है. इसमें विभिन्न विश्वविद्यालयों की ओर से पार्टिसिपेट किया जाता है.
अन्य खबरें
5 नवंबर: पटना रांची जयपुर इंदौर मुजफ्फरपुर में आज वायु प्रदूषण एक्यूआई लेवल
रांची: अराजक तत्वों ने भगवान शिव शंकर के शिवलिंग को तोड़ा, मचा बवाल