ठगी के लिए किराए पर लिए जा रहें एटीएम मशीनें
- साइबर अपराधियों ने अब फ्रॉड करने का एक और नया तरीका निकाल लिया है. अब ठगी के लिए अपराधी एटीएम भी किराए पर लेने लगे हैं. किराए पर एटीएम लेने वाले कई साइबर ठग पुलिस के हत्थे चढ़े हैं.

रांची : झारखंड में अब साइबर अपराधियों की पकड़ तेजी से बढ़ रही है. अब सिर्फ जामताड़ा ही नहीं बल्कि साइबर अपराधियों ने धनबाद, देवघर समेत कई अन्य जिलों में भी अपना साम्राज्य फैला रहे हैं. यह उनकी ठगी करने की नई तरकीब है. एक एटीएम को किराए पर लेने के लिए अपराधी 10 से 15 हजार रुपए महीना खर्च करता है. एटीएम किराए पर लेकर अपराधी रुपए ट्रांसफर का खेल खेल रहे हैं.
अभी हाल में ही धनबाद 1 घर में कई अपराधी ऐसे पकड़े गए जिसके पास से भारी मात्रा में विभिन्न लोगों के एटीएम पुलिस के हाथ लगे थे. सत्यापन के बाद पुलिस को पता चला कि एटीएम विभिन्न लोगों से साइबर अपराधियों ने किराए पर लिए थे उन सभी एटीएम में लाखों रुपये का ट्रांजैक्शन हो चुका था. बरामद एटीएम, एसबीआई, यूको बैंक, केनरा बैंक इलाहाबाद,पीएनबी आदि विभिन्न बैंकों के थे.
शिशुओं की बेहतर देखभाल तो तंदुरुस्ती रहेगी हर हाल
साइबर अपराधियों ने एटीएम किराए पर लेने के लिए भी काफी कुछ नियम बना रखा हैं. जिस एरिया में उसके कार्यक्षेत्र होता है. वहां के लोकल लोगों के एटीएम का किराया वह 30 हजार रुपए महीना तक चुकाता है. वहीं दूर जिला के खाताधारकों का रेट कम होता है. यह झारखंड में केवल 2 जगहों पर ही मिल रहा है. जिसमें धनबाद को शामिल किया गया।
हाल के दिनों में पकड़े गए कई साइबर अपराधियों ने यह प्रमाणित कर दिया है कि कि साइबर अपराधी कहीं से भी किसी को चूना लगा सकते हैं. पहले साइबर अपराधियों ने अपने आशियाना टुंडी गिरिडीह के सीमावर्ती इलाका चरक खुर्द यादी जगहों को चुनते थे. वहीं से पकड़े भी जाते थे, पर इधर कुछ दिनों से साइबर अपराधी धैया, सरायढेला समेत कई इलाके में भी किराए के मकान लेकर खड़े हैं और लोगों के बैंक अकाउंट खाली किया है.
रांची में नया नियम, अब ATM कार्ड से ऑन द स्पॉट जमा कर सकेंगे ट्रैफिक चालान
अन्य खबरें
पेट्रोल डीजल आज 20 जनवरी का रेट: रांची, धनबाद, जमशेदपुर में नहीं बढ़े दाम
शिशुओं की बेहतर देखभाल तो तंदुरुस्ती रहेगी हर हाल
पेट्रोल डीजल आज 19 जनवरी का रेट: रांची, धनबाद, जमशेदपुर में बढ़े दाम
रांची: बच्चों ने लॉकडाउन के दौरान क्या सीखा जांचेगी माता समिति, 29 जनवरी से पेपर