रांची : अब राजधानी की सड़कों पर बनेगा साइकिल ट्रैक, प्रोजेक्ट को मिली मंजूरी

Smart News Team, Last updated: Wed, 20th Jan 2021, 4:12 PM IST
  • राज्य शहरी विकास अभिकरण ने राजधानी रांची की सड़कों पर अलग से साइकिल ट्रैक बनाने का निर्णय लिया है. साइकिल ट्रैक के निर्माण को लेकर शासन से मंजूरी भी प्रदान कर दी गई है.
साइकिल ट्रैक (प्रतीकात्मक तस्वीर)

रांची : मंगलवार को पूजन भवन स्थित राज्य शहरी विकास अभिकरण निदेशक कार्यालय में साइकिल फॉर चेंज चैलेंज पर आधारित बैठक में रांची स्मार्ट सिटी के सीईओ अमित कुमार के समक्ष रखे गए इस प्रस्ताव को मंजूरी प्रदान कर दी गई है. बता दें कि केंद्र सरकार की ओर से आवासन एवं शहरी कार्य मंत्रालय द्वारा साइकिल फॉर चेंज चैलेंज और स्पीड फॉर पीपल प्रतिस्पर्धा का आयोजन चल रहा है. इसी प्रतिस्पर्धा आयोजन के तहत राजधानी रांची की तीन महत्वपूर्ण मार्ग बिरसा चौक से प्रोजेक्ट भवन तक, बिरसा चौक से कांके रोड बाया हरमू बायपास मार्ग तक के मार्ग में साइकिल ट्रैक का निर्माण कराया जाना तय किया गया है. 

अब इस प्रतिस्पर्धा के लिए बनी टीम यह तय करेगी कि इन मार्गों में पायलट प्रोजेक्ट के तहत टेस्टिंग के लिए क्या कुछ आवश्यक कदम उठाए जाएं. फिलहाल फौरी तौर पर इन मार्गों पर साइकिल ट्रैक बनाने के लिए सड़क के किनारे अवस्थित सरकारी पार्किंग के पास साइकिल पार्किंग स्टैंड बनाया इसके साथ ही इन मार्गों के किनारे गड्ढों को भरा जाए. सरकारी भवनों के पास भी साइकिल पार्किंग स्टैंड बनाए जाएं. सड़कों के किनारे सेफ्टी साइनस लगाए जाएं. 

रांची: बच्चों ने लॉकडाउन के दौरान क्या सीखा जांचेगी माता समिति, 29 जनवरी से पेपर

इसके अलावा ड्राइविंग लाइसेंस निर्गत करने की प्रक्रिया के दौरान प्रशिक्षुओं को साइकिल चालक और पैदल चलने वाले व्यक्तियों के साथ व्यवहार का प्रशिक्षण भी दिया जाए. इस संबंध में रांची स्मार्ट सिटी के सीईओ सह राज्य शहरी विकास अभिकरण के निदेशक अमित कुमार ने बताया कि आने वाले समय में मोरहाबादी इलाके में भी साइकिल ट्रैक चिन्हित किया जाएगा. साइकिल ट्रैक का चेन्नई का एक सर्किट के रूप में किया जाएगा. इससे साइकिल प्रेमियों को ना केवल साइकिल चलाने में राहत मिलेगी बल्कि शहर में पहले की तरह साइकिल चलाने की संस्कृति ही विकसित होगी.

 

अन्य खबरें