स्विमिंग पूल, पार्क के संचालन पर निर्णय जल्द, जानिए कब खुलेंगे

Smart News Team, Last updated: Tue, 5th Jan 2021, 8:15 PM IST
  • कोरोना के चलते 2020 से क्लबों और होटलों में  बंद पड़े स्विमिंग पुल और शहर के पार्कों को खोलने के लिए कवायद शुरू कर दी गई है. इस संबंधी निर्णय के लिए राज्य सरकार की हाई लेवल स्क्रीनिंग कमेटी की बैठक 15 जनवरी को होगी.
पटना के पार्कों में जनवरी से प्रवेश शुल्क महंगा हो जाएगा.

रांची. कोरोना के प्रकोप के बाद स्‍थिति में सुधार को देखते हुए लगे हुए पाबंदियों में ढील बढ़ाई जा सकती है. उम्‍मीद लगाई जा रही है कि इसी महीने बंद पार्कों को खोलने के साथ क्लबों और होटलों में स्विमिंग पूल को खोलने की अनुमति दी जा सकती है. मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने 15 जनवरी के आसपास राज्य सरकार की हाई लेवल स्क्रीनिंग कमेटी की बैठक बुलाने का निर्देश दिया है. 

बैठक में पाबंदियों में छूट की संख्या बढ़ाने पर विचार किया जाएगा. सूत्रों के मुताबिक, कोचिंग इंस्टीट्यूट और हाई स्कूलों में पढ़ाई की अनुमति देने पर भी मंथन किया जाएगा. राज्य में कोविड 19 संक्रमण की स्थिति देखते हुए सरकार फैसला लेगी. कोविड-19 संक्रमण की आशंका कम करने के लिए लगाये गये लॉकडाउन के बाद से ही पार्कों व कोचिंग इंस्टीट्यूट पर ताला लटका है.

ब्राह्मणों को एक मंच पर लाएगा श्री परशुराम इंटरनेशनल

संक्रमण रोकने के लिए नौ महीने से अधिक समय से स्विमिंग पूल का संचालन भी बंद है. स्कूल भी खोलने की अनुमति नहीं दी गई है. हालांकि, बोर्ड की परीक्षाओं को देखते हुए दिसंबर में अभिभावकों की अनुमति से कक्षा 10वीं और 12वीं की पढ़ाई शुरू करने का आदेश दिया गया था. लेकिन, शेष कक्षाओं के लिए अभी भी बच्चों को स्कूल बुला कर पढ़ाने की अनुमति नहीं है. कोचिंग संस्थान भी बंद रखे गए हैं. बैठक में कोचिंग और हाइस्कूल संचालन पर भी विचार किया जाएगा.

अन्य खबरें