Dhanteras 2021: धनतेरस पर भूलकर भी ना खरीदें ये चीजें, बर्तन की भी खरीदारी अशुभ
- 2 नवंबर को धनतेरस पर त्योहार मनाया जाने वाला है. इस दिन धनिया और झाड़ू खरीदना काफी शुभ माना जाता है, लेकिन कुछ चीजें ऐसी है जिन्हें खरीदने से घर में दुख का माहौल छाया रहता है. आइए जानते हैं उनके बारे में एक-एक करके यहां.

2 नवंबर को धनतेरस का त्योहार मनाया जाने वाला है. इस दिन के लिए लोगों ने पहले से ही अपनी लिस्ट तैयार कर रखी हैं. धनतेरस पर सोने-चांदी की चीजें, झाड़ू और धनिया आपके लिए खरीदना काफी शुभ माना जाता है, लेकिन क्या आपको पता है कि कुछ चीजों को खरीदना आपके लिए अशुभ भी हो सकता है. आइए जानते हैं कि धनतेरस पर आपको किन चीजों को खरीदने से बचना चाहिए.
स्टील से बनी चीजें-
धनतेरस पर बहुत से लोग स्टील के बर्तन खरीदते हैं. स्टील शुद्ध धातु नहीं है. इस पर राहु का प्रभाव भी अधिक रहता है. आपको सिर्फ प्राकृतिक धातुओं से बनी चीजों को ही खरीदना चाहिए.
एल्यूमिनियम का भी नहीं खरीदें सामान-
कुछ लोग धनतेरस पर एल्यूमिनियम के बर्तन या फिर सामान भी खरीद लेते हैं. इस पर भी राहु का प्रभाव ज्यादा होता है. ये वैसे भी दुर्भाग्य की निशानी माना गया है.
लोहे की वस्तुएं-
ज्योतिष शास्त्र के मुताबिक लोहे को शनिदेव का कारक माना जाता है. लोहे से बनी चीजों को भी धनतेरस पर आपको बिल्कुल भी भूलकर नहीं खरीदना चाहिए. ऐसा करने से आप पर मां लक्ष्मी की कृपा नहीं बन पाएगी.
प्लास्टिक का सामान-
धनतेरस पर कुछ लोग प्लास्टिक की चीजें अपने घर लाते हैं. आपको बता दें कि प्लास्टिक बरकत नहीं देता है. इसीलिए धनतेरस पर प्लास्टिक के बना किसी भी तरह का सामान घर न लेकर आएं.
चीनी मिट्टी के बर्तन-
धनतेरस पर कुछ लोग प्लास्टिक की बनी चीजें घर ले जाते हैं, जोकि उन्हें नहीं करनी चाहिए. इसीलिए धनतेरस पर प्लास्टिक से बनी चीजें आप बिल्कुल भी न खरीदें.
धनतेरस पर जानिए कौन से बन रहे हैं शुभ योग, इन राशि वालों को मिलेगा लाभ
कांच के बर्तन-
धनतेरस पर कुछ भी कांच से बना सामान नहीं खरीदना चाहिए. कांच का संबंध सीधे राहु से होता है. इसीलिए धनतेरस के दिन इसे खरीदने से बचना चाहिए. इस दिन कांच की चीजों का भी इस्तेमाल नहीं करना चाहिए.
अन्य खबरें
धनतेरस पर राशि के मुताबिक खरीदें ये चीजें, मां लक्ष्मी-कुबेर जी की बरसेगी कृपा