कांके डैम पर गंदगी,छठ तक सफाई ना हुई तो डीसी आफिस के गेट के आगे जमा होगा कूड़ा
- कांके डैम में लंबे समय से गंदगी पसरी हुई है. जिससे संरक्षण समिती खासी नाराज है. उनका कहना है कि नगर निगम और जिला प्रशासन सफाई की गलत सूचना जारी कर रहा है, अगर छठ तक सफाई नहीं की गई तो सारा कचरा निगम के गेट और डीसी दफ्तर के आगे डंप किया जाएगा

रांची. कांके डैम संरक्षण समिति की ओर से डैम पर जमा कचरे को लेकर निगम व जिला प्रशासन के खिलाफ रोष व्यक्त किया गया. समिति ने घोषणा की है कि अगर छठ पर्व तक डैम की सफाई नहीं करवाई गई तो वहां पर जमा सारा कचरा और जलकुंभी निकालकर नगर निगम, पेयजल एवं स्वच्छता विभाग और डीसी ऑफिस के गेट पर जमा कर दिया जाएगा। ताकि अधिकारियों को पता चले कि डैम में कितनी गंदगी है।
समिति के सदस्यों का कहना है कि झारखंड के पेयजल एवं स्वच्छता विभाग के मंत्री मिथिलेश ठाकुर के वादे के बाद भी रांची के कांके डैम की सफाई नहीं हो पा रही है। समिति के मुताबिक मंत्री ने वादा किया था कि कांके डैम की सफाई का अभियान बड़े पैमाने पर शुरू किया जाएगा लेकिन अभी तक सफाई शुरू नहीं की गई है. नगर निगम और जिला प्रशासन की तरफ से सफाई की गलत सूचना जारी की जा रही है।
झारखंड सरकार की नियोजन नीति मामले पर सुप्रीम कोर्ट में अब कल होगी सुनवाई
कांके डैम में अभी भी हर तरफ गंदगी बरकरार है। कांके डैम संरक्षण समिति के अध्यक्ष रमेश मुंडा और सचिव मंजू मुंडा ने डैम का निरीक्षण किया तो पता चला कि हर तरफ गंदगी बिखरी हुई है. डैम के आसपास रहने वाले लोगों का कहना है कि जिला प्रशासन और पेयजल एवं स्वच्छता विभाग हर बार इसी तरह डैम की सफाई का वादा करता है, लेकिन करता कुछ नहीं है.
मंजू मुंडा के मुताबिक समिति ने फैसला किया है कि अगर छठ से पहले डैम की सफाई नहीं की गई और डैम से जलकुंभी नहीं हटाई गई तो समिति डैम से कचरा निकाल कर ट्रैक्टर में भरकर नगर निगम, पेयजल एवं स्वच्छता विभाग और डीसी कार्यालय के गेट पर जमा कर देगी ताकि यह पता चल सके कि डैम में कितना कचरा और जलकुंभी भरी हुई है.
अन्य खबरें
रांची सर्राफा बाजार में बंद हुए दामों के साथ खुला सोना, चांदी बढ़ी
रांची: लापता युवक का शव मिलने से इलाके में हड़कंप, जांच में जुटी पुलिस