Fact Check: 100 किलो के अजगर का सच, झारखंड नहीं, यहां मिला ये खौफनाक सांप
- सोशल मीडिया पर वायरल 100 किलो के अजगर सांप का वीडियो झारखंड के धनबाद का नहीं है. फैक्ट चेक में पाया गया कि इस वीडियो को गलत जानकारी के साथ वायरल किया गया है.

रांची. सोशल मीडिया पर वायरल होने वाले कुछ भी चीज कितनी ऑथिंटिक है उसका अंदाजा नहीं लगाया जा सकता है. कई बार बिल्कुल गलत फैक्ट के साथ चीजें वायरल हो जाती हैं. ऐसा ही एक वायरल मामला 100 किलो के अजगर सांप का देखने को मिला. दरअसल एक विशाल अजगर की वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल है जिसे झारखंड के धनबाद की बताई जा रही है. वीडियो में जेसीबी मशीन से विशाल अजगर को रेस्क्यू किया जा रहा है. वायरल हो रहे अजगर की वीडियो देखकर खुद झारखंड के लोग भी चौंक गए. वीडियो जब धनबाद के प्रशासन तो वहां भी अफसर-कर्मचारी हैरान रह गए. उन्हें भी नहीं पता था कि इतना विशाल अजगर धनबाद में मिला है. हालांकि, कुछ देर बाद जब जांच पड़ताल हुई तो सामने आया कि वीडियो झारखंड का है ही नहीं और गलत जानकारी के साथ उसे सोशल मीडिया पर शेयर किया जा रहा था.
NBT मीडिया रिपोर्ट की मानें तो झारखंड के नाम से वायरल हुई ये विशाल अजगर की वीडियो झारखंड तो छोड़ो, अपने देश की भी नहीं है. बताया जा रहा है कि यह काफी समय पहले यूट्यूब पर अपलोड किया गया था जिसमें इसकी लोकेशन सऊदी अरब दिखा रहा है. हालांकि काफी लोगों का यह भी कहना है कि वीडियो साउथ अमेरिका का है. फिलहाल कन्फर्म ये भी नहीं है. हाल ही में यह वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी के साथ वायरल हुई और कई लोगों ने दावा कर डाला कि यह विशाल एक टन यानी 100 किलो का अजगर धनबाद के संस्थान के ग्राउंड में मिला है जिसे जेसीबी बुलाकर रेस्क्यू कराया गया.
Video में देखें एक टन का अजगर, रेस्क्यू को बुलाई गई JCB
अगर वायरल हो रही इस वीडियो की बात करें तो इसमें एक बेहद विशाल अजगर या किसी अन्य प्रजाती का सांप जेसीबी मशीन पर लटका हुआ नजर आ रहा है. पहले तो इसे अजगर कहा जा रहा था लेकिन वीडियो की पुष्टि नहीं होने के बाद इसकी प्रजाति पर भी संदेह बन गया है. यहां नीचे देखिए इस ट्वीट में यूजर ने इस वीडियो को शेयर किया है और दावा किया है कि यह वीडियो झारखंड का है.
Whopper 100kg python caught in Dhanbad, Jharkhand
— 🌎 Sarwar 🌐 (@ferozwala) October 16, 2021
▪️The reptile, measuring 6.1m & weighing about 100kg, is one the largest & longest ever caught #Dhanbad #Jharkhand #India #Forest #Snakes pic.twitter.com/8TmNm9DREy
अन्य खबरें
Diwali 2021: दिवाली से पहले क्यों मनाया जाता धनतेरस, पढ़ें पौराणिक कथा
Ekadashi 2021: पापांकुशा एकादशी करने से होती है सारी मनोकामना पूरी, जानें पूजा विधि और नियम
Vastu Tips: मां दुर्गा की पूजा के दौरान कभी न चढ़ाएं ये फूल, देवी मां हो सकती हैं रुष्ट