Fact Check: 100 किलो के अजगर का सच, झारखंड नहीं, यहां मिला ये खौफनाक सांप

Smart News Team, Last updated: Mon, 18th Oct 2021, 4:47 PM IST
  • सोशल मीडिया पर वायरल 100 किलो के अजगर सांप का वीडियो झारखंड के धनबाद का नहीं है. फैक्ट चेक में पाया गया कि इस वीडियो को गलत जानकारी के साथ वायरल किया गया है.
झारखंड में मिले 100 किलो के अजगर का सच

रांची. सोशल मीडिया पर वायरल होने वाले कुछ भी चीज कितनी ऑथिंटिक है उसका अंदाजा नहीं लगाया जा सकता है. कई बार बिल्कुल गलत फैक्ट के साथ चीजें वायरल हो जाती हैं. ऐसा ही एक वायरल मामला 100 किलो के अजगर सांप का देखने को मिला. दरअसल एक विशाल अजगर की वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल है जिसे झारखंड के धनबाद की बताई जा रही है. वीडियो में जेसीबी मशीन से विशाल अजगर को रेस्क्यू किया जा रहा है. वायरल हो रहे अजगर की वीडियो देखकर खुद झारखंड के लोग भी चौंक गए. वीडियो जब धनबाद के प्रशासन तो वहां भी अफसर-कर्मचारी हैरान रह गए. उन्हें भी नहीं पता था कि इतना विशाल अजगर धनबाद में मिला है. हालांकि, कुछ देर बाद जब जांच पड़ताल हुई तो सामने आया कि वीडियो झारखंड का है ही नहीं और गलत जानकारी के साथ उसे सोशल मीडिया पर शेयर किया जा रहा था.

NBT मीडिया रिपोर्ट की मानें तो झारखंड के नाम से वायरल हुई ये विशाल अजगर की वीडियो झारखंड तो छोड़ो, अपने देश की भी नहीं है. बताया जा रहा है कि यह काफी समय पहले यूट्यूब पर अपलोड किया गया था जिसमें इसकी लोकेशन सऊदी अरब दिखा रहा है. हालांकि काफी लोगों का यह भी कहना है कि वीडियो साउथ अमेरिका का है. फिलहाल कन्फर्म ये भी नहीं है. हाल ही में यह वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी के साथ वायरल हुई और कई लोगों ने दावा कर डाला कि यह विशाल एक टन यानी 100 किलो का अजगर धनबाद के संस्थान के ग्राउंड में मिला है जिसे जेसीबी बुलाकर रेस्क्यू कराया गया.

Video में देखें एक टन का अजगर, रेस्क्यू को बुलाई गई JCB

अगर वायरल हो रही इस वीडियो की बात करें तो इसमें एक बेहद विशाल अजगर या किसी अन्य प्रजाती का सांप जेसीबी मशीन पर लटका हुआ नजर आ रहा है. पहले तो इसे अजगर कहा जा रहा था लेकिन वीडियो की पुष्टि नहीं होने के बाद इसकी प्रजाति पर भी संदेह बन गया है. यहां नीचे देखिए इस ट्वीट में यूजर ने इस वीडियो को शेयर किया है और दावा किया है कि यह वीडियो झारखंड का है.

अन्य खबरें