रांची: लोक आस्था के पर्व छठ को लेकर व्रती खरीदारी में जुटे, बाजार हुए गुलजार
- छठ महापर्व की तैयारियों के लिए बाजारों में रौणक दिख रही है. कोरोना के बीच लोगों को मास्क पहनने और सामाजिक दूरी बनाए रखने के लिए प्रशासन की ओर से जागरूक किया जा रहा है. लोगों को खरीदारी करते देख बाजार में महंगाई भी हावी हो रही है.
रांची. लोक आस्था के महापर्व छठ की खरीदारी करने के लिए लोग बाजारों में जुटने लगे हैं. चार दिन चलने वाले इस महापर्व की शुरुआत बुधवार से नहाय-खाय के संकल्प के साथ होगी. लोगों को स्वास्थय विभाग और प्रशासन की ओर से कोरोना के बढ़ने की आशंका के मद्देनजर जागरूक भी किया जा रहा है. इसके लिए कई गायकों के कोरोना से जुड़े गीतों को भी जागरुकता का माध्यम बनाया जा रहा है. मास्क पहनना और सामाजिक दूरी की पालना के प्रति अवेयर किया जा रहा है. कोरोना के दौर के बीच व्रती अपने घर-परिवार की समृद्धि और रक्षा की कामना के साथ छठ महापर्व की तैयारी में लग गए हैं.
कोरोना के चलते पिछले सात-आठ महीने से काफी मंदी रही है. इस कारण बाजार में महंगाई हावी हो रही है. फल और सब्जियों के दामों को विक्रेताओं ने बढ़ा दिया है. इसके बावजूद बाजार में खरीदारी करने आ रहे लोगों में व्रत की खरीदारी को लेकर उत्साह दिख रहा है.
रांची सर्राफा बाजार में सोना उछला चांदी पड़ी फीकी, क्या है आज का मंडी भाव
छठ पर भगवान सूर्य को अर्घ्य देने के लिए बांस के सूप का इस्तेमाल किया जाता है. मगर कुछ लोग श्रद्धा के अनुरूप पीतल के सूप से भी भगवान को अर्घ्य देते हैं. ऐसे में बाजार में अब पीतल से बने सूपों की डिमांड काफी हो रही है. छठ पूजा के लिए कोशी, पीतल एवं बांस के सूप, दउरा, साड़ी, ईंख, नारियल, फल सहित पूजा के हर छोटे-छोटे सामानों की खरीदारी लोग ज्यादा कर रहे हैं. कोरोना छठ गीतों की बाजार में काफी मांग है। इसके अलावा छठ को लेकर झारखंडी संगीत इंडस्ट्रीज में भी काफी उत्साह देखने को मिल रहा है.
अन्य खबरें
17 नवंबर: पटना रांची जयपुर इंदौर मुजफ्फरपुर में आज वायु प्रदूषण एक्यूआई लेवल
रांची: वेबिनार में किसानों को समृद्धि की ओर ले जाने की रूपरेखा तैयार की