21 से 28 फरवरी तक होंगे ये व्रत-त्योहार, अगले एक हफ्ते के लिए अभी से कर लें तैयारी
- फरवरी 2022 का चौथा और आखिरी हफ्ता भी कई व्रत-त्योहारों से भरा हुआ है. फाल्गुन महीना होने के कारण इस हफ्ते कई व्रत और त्योहार पड़ रहे हैं. पहले से इन व्रत त्योहारों के बारे में जानकर आप इसकी तैयारी कर सकते हैं. आइये जानते हैं फरवरी के चौथे हफ्ते किस दिन कौन से त्योहार होंगे.

फरवरी महीना का आखिरी और चौथा महीना पूजा पाठ के लिए बेहद खास होने वाला है. हिंदू कैलेंडर के अनुसार फाल्गुन माह होने के कारण इस बीच कई व्रत-त्योहार पड़ने वाले हैं. इस दौरान कालाष्टमी, प्रदोष व्रत और विजया एकादशी जैसे कई व्रत पड़ेंगे. आप पहले से इन व्रतों के बारे में जानकर इसकी तैयारी कर सकते हैं. ऐसे में किसी व्रते छूटने का डर भी नहीं रहेगा. आइये जानते हैं फरवरी के आखिरी हफ्ते किस दिन कौन से व्रत-त्योहार पड़ रहे हैं और क्या है इन त्योहारों का महत्व.
फरवरी के चौथे सप्ताह पड़ने वाले व्रत-त्योहार
23 फरवरी, कालाष्टमी- हर साल फाल्गुन माह के कृष्ण पक्ष की अष्टमी तिथि को कालाष्टमी व्रत रखा जाता है. इस बार कालाष्टमी व्रत बुधवार 23 फरवरी को होगी. इस दिन रुद्रावतार काल भैरव की पूजा करने का विधान है. कालभैरव की पूजा करने से रोग, दोष, भय, तंत्र-मंत्र आदि का डर दूर हो जाता है.
Mahashivratri 2022: महाशिवरात्रि के दिन करें ये उपाय, दूर होगा वास्तु दोष
अष्टमी तिथि प्रारंभ- 23 फरवरी शाम 04 बजकर 56 मिनट पर
अष्टमी तिथि समाप्त- 24 फरवरी दोपहर 03 बजकर 03 मिनट
27 फरवरी, विजया एकादशी- विजय एकदाशी फाल्गुन माह के कृष्ण पक्ष की एकदाशी के दिन होती है. 27 फरवरी को विजया एकदाशी के श्री हरि की पूजा की जाएगी और व्रत रखा जाएगा. एकादशी का व्रत करने से मोक्ष की प्राप्ति होती है.
एकादशी तिथि प्रारंभ- 26 फरवरी सुबह 10 बजकर 39 मिनट पर
एकादशी तिथि सामप्त- 27 फरवरी सुबह 08 बजकर 12 मिनट
28 फरवरी, प्रदोष व्रत-सोमवार 28 फरवरी को फाल्गुन माह के कृष्ण पक्ष का प्रदोष व्रत रखा जाएगा. प्रदोष व्रत हर महीने कृष्ण पक्ष और शुक्ल पक्ष की त्रयोदशी तिथि पर रखा जाता है. प्रदोष व्रत भगवान शिव की पूजा के लिए समर्पित होता है.
त्रियोदशी तिथि प्रारंभ- 28 फरवरी सुबह 05 बजकर 42 मिनट पर
त्रियोदशी तिथि समाप्त- 01 मार्च सुबह 03 बजकर 16 मिनट
Dwijapriya Sankashti Chaturthi: द्विजप्रिय संकष्टी चतुर्थी आज, जानें पूजा विधि, नियम और कथा
अन्य खबरें
Ekadashi 2022: दो दिन रहेगी फाल्गुन विजया एकादशी, जानें कब करें पूजा और व्रत का पारण
Viral video: जब हवा में उड़ने लगी Car तो देख भौचक्के हुए लोग, इसे देख आपके भी उड़ जाएंगे होश
Video: सफेद गुलाब लेकर स्टेज पर पहुंच गया दूल्हा, देखकर शर्म से लाल हो गई दुल्हन