Viral Video: ट्रेन में सीट नहीं मिली तो शख्स ने किया देसी जुगाड़, फिर जो हुआ...
- सोशल मीडिया पर एक वीडियो काफी वायरल हो रही है. इसमें एक शख्स के जुगाड़ को देख आप अपनी हंसी को रोक नहीं पाएंगे. वीडियो में देखा जा सकता है कि कैसे एक आदमी को ट्रेन में सीट नहीं मिलने पर, वो सोने के लिए चादर से जुगाड़ करने की कोशिश करता है, लेकिन इसमें बुरी तरह फेल हो जाता है. वीडियो इतनी फनी है कि इसे देखने के बाद कोई भी लोटपोट हो जाएगा.

सोशल मीडिया पर एक वीडियो काफी वायरल हो रही है. इसमें एक शख्स के जुगाड़ को देख आप अपनी हंसी को रोक नहीं पाएंगे. वीडियो में देखा जा सकता है कि कैसे एक आदमी को ट्रेन में सीट नहीं मिलने पर, वो सोने के लिए चादर से जुगाड़ करने की कोशिश करता है, लेकिन इसमें बुरी तरह फेल हो जाता है. वीडियो इतनी फनी है कि इसे देखने के बाद कोई भी लोटपोट हो जाएगा.
वायरल हो रही वीडियो में सबसे पहले एक शख्स नजर आता है, जिसे ट्रेन में सीट नहीं मिलती और वो सोने के लिए एक देसी जुगाड़ करने की कोशिश करता है. सीट ना मिलने पर वो दो साइड बर्थ के बीच एक चादर को बांध देता है और उसमें सोने के लिए चढ़ता है. जैसे ही वो चढ़कर बैठने की कोशिश करता है, तभी चादर एक सीट से खुल जाती है और शख्स धड़ाम से नीचे गिर जाता है. ये नजारा देखने के बाद उसके आसपास के लोग हंसने लगते हैं . वहीं, जब शख्स ये अनोखा जुगाड़ कर रहा होता है तो कई लोग इसे अपने कैमरे में कैद कर लेते हैं.
ये फनी वीडियो इंटाग्राम के अकाउंट memes.bks से शेयर किया गया है, जिसके कैप्शन में लिखा गया है कि 'इतना भी जुगाड़ ठीक नहीं है भाई '. और वीडियो के साथ कैलाश खेर का सॉन्ग 'करले जुगाड़' भी लगाया गया है. वीडियो को अब तक 1366 लोगों ने पसंद किया है. इसके साथ ही कई प्रतिक्रियाएं भी देखने को मिल रही है.
अन्य खबरें
गुप्तांग में 52 जिंदा Snake- Lizard छुपाकर ले जा रहा था शख्स, पुलिस ने ऐसे पकड़ा
अंकल के गुस्से का बनाया रीमिक्स सॉन्ग, 'खाली छोरी पटाता है' Video ने सोशल मीडिया पर मचाई धूम
Holashtak 2022: आज से होलाष्टक शुरू, 8 अशुभ दिनों में इन बातों का रखें खास ध्यान