Ganesh Chaturthi: गणपति की स्थापना करने के लिए गणेश चतुर्थी के दिन ये है शुभ मुहूर्त
- गणेश चतुर्थी के दिन अपने घरों में लोग विघ्नहर्ता की स्थापना करते हैं, और अनंत चतुर्दशी के दिन गणपति की विदाई करते हैं. मुख्यतौर पर महाराष्ट्र में गणेश उत्सव की काफी धूम देखने को मिलती है.

हर साल की तरह इस बार भी लोग गणेश चतुर्थी के दिन अपने घरों में घणपति की स्थापना करेंगे. इस पर्व के दौरान 10 दिन के लिए लोग घर में गणपति को लाते हैं. उसके बाद अनंत चतुर्दशी दे दिन उनकी विदाई कर देते हैं. इसका मतलब ये हुआ कि 10वें दिन विघ्नहर्ता की विदाई कर दी जाती है. इस पर्व को खासतौर से महाराष्ट्र में बहुत ही ज्यादा धूम-धाम से मनाया जाता है. हालांकि कर्नाटक, गुजरात, यूपी और तेलंगाना के साथ-साथ आंध्र प्रदेश में भी गणेश उत्सव की भारी धूम देखने को मिलती है. हालांकि गणपति की स्थापना से पूर्व ये जानना बेहद ही जरूरी होता है कि क्या शुभ मुहूर्त है. अगर आप शुभ मुहूर्त में विघ्नहर्ता की स्थापना करेंगे तो गणपति की कृपा आप पर बरसेगी.
ये है गणपति स्थापना का शुभ मुहूर्त
10 सितंबर को 12 बजकर 17 मिनट से गणपति स्थापना के लिए शुभ मुहूर्त की शुरुआत हो जाएगी, और ये मुहूर्त रात 10 बजे तक रहने वाला है. उसके बाद पूजा के दौरान ऊं गं गणपतये नम: मंत्र की जाप करना ना भूलें. विघ्नहर्ता को मोदक या लड्डू का भोग लगाएं. मोदक गणपति बप्पा को बहुत पसंद है.
पंचांग पर गौर करें तो गणपति बप्पा का विसर्जन 19 सितंबर यानी अनंत चतुर्दशी के दिन किया जाएगा. विघ्नहर्ता की इस दिन विदाई हो जाएगी.
इन पूजा सामग्री का करें इस्तेमाल
सिंदूर, पान, सुपारी, लड्डू, दुर्वा
गणवति स्थापना के दिन एक बात का और विशेष ध्यान रखें, इस दिन ब्लैक और ब्लू कपड़े ना पहनें. रेड और येलो कपड़े पहनें ये काफी शुभ माना जाता है, साथ ही विघ्नहर्ता की कृपा आप पर बरसेगी.
अन्य खबरें
पहली बार रखना है हरतालिका तीज तो इन बातों का रखें खास ध्यान
Festival September 2021: सितंबर माह में पड़ रहे हैं ये तीज-त्योहार, यहां देखें लिस्ट
आपके शहर में क्या है जन्माष्टमी की पूजा का मुहूर्त, और कब करें पारण
अपने करीबियों को इन संदेशों के जरिए दें श्री कृष्ण जन्मोत्सव की शुभकामनाएं