Ganesh Jayanti 2022: 4 फरवरी को है गणेश जयंती, इन उपायों से हर परेशानी होगी दूर

Pallawi Kumari, Last updated: Thu, 3rd Feb 2022, 12:48 PM IST
  • कल 4 फरवरी 2022 को गणेश जयंती मनाई जाएगी. इस बार गणेश जयंती पर रवि योग और शिव योग का शुभ संयोग भी बन रहा है. गणेश जयंती पर बप्पा की पूजा करने से जीवन में सुख-समृद्धि का आगमन होता है. लेकिन पूजा के साथ अगर आप इन उपायों को करते हैं भगवान शीघ्र प्रसन्न होते हैं और आपकी सारी मनोकामनाएं पूरी होती है.
गणेश जयंती (फोटो-सोशल मीडिया)

हिंदू पंचांग के मुताबिक, माघ महीने की शुक्ल पक्ष की चतुर्थी तिथि को गणेश जयंती या विनायक चतुर्थी मनाई जाती है. गणेश जयंती का त्योहार भगवान श्री गणेश के जन्मोत्सव के रूप में मनाया जाता है. भगवान गणेश सभी देवी-देवताओं से प्रथम पूजनीय होते हैं. इसलिए उनकी कृपा से घर में सुख-समृद्धि का वास होता है और सफलता प्राप्ति ये योग बनते हैं. गणेश जयंती पर सभी भगवान गणेश की विशेष पूजा पाठ करते हैं. लेकिन इस बार गणेश जयंती के दिन अगर आप बताए गए इन आसान उपायों को करते हैं, जो आपको गणेश जी का आशीर्वाद मिलता है और आपकी सारी समस्याएं दूर होंगी.

गणेश जयंती पूजा शुभ मुहूर्त-

चतुर्थी तिथि शुक्रवार 4 फरवरी सुबह 04:38 से लेकर अगले दिन शनिवार 5 फरवरी सुबह 03:47 तक रहेगी. पूजा के लिए शुभ मुहूर्त 4 फरवरी सुबह 11:30 बजे से दोपहर 1:41 बजे तक होगा.

Ganesh Jayanti 2022: शुक्रवार को है गणेश जयंती, इस मुहूर्त में मनेगा बप्पा का जन्मदिन

गणेश जयंती उपाय-

1. गणेश जयंती पर भगवान को 21 दूर्वा की गांठें चढ़ाएं. इससे आपको सभी संकट और समस्या से छुटकारा मिलेगा.

2. अगर किसी समस्या के कारण आपको लगातार नुकसान हो रहा है तो ऐसे में गणेश जयंती के दिन पूजा में गणेश कवच का पाछ करें.

3. अगर दैनिक जीवन नीरस बन गया है तो कल गणेश जयंती के दिन हाथी या चूहे को भोजन दें. इससे भगवान की कृपा बसरेगी और घर में खुशहाली आएगी.

4.अगर आप किसी शत्रु से परेशान हैं तो नीम की जड़ के गणपति जी के सामने 'हस्ति पिशाचि लिखे स्वाहा' का जाप करें.

5. कर्ज से मुक्ति पाने के लिए 'ओम नमो विघ्नहराय वित्तेश्वराय गं गणपते नम:' मंत्र की 108 माला गणेश जयंती पर जाप करें. आपको जल्द ही कर्ज के जंजाल से मुक्ति मिलेगी.

Ganesh Jayanti 2022: कब है गणेश जयंती, पूजा में बप्पा को भूलकर भी न चढ़ाएं ये चीजें

अन्य खबरें