इन कामों से नाराज हो जाती है मां लक्ष्मी, आज ही छोड़ दे ये बुरी आदतें

Pallawi Kumari, Last updated: Tue, 15th Feb 2022, 5:15 PM IST
  • मां लक्ष्मी की कृपा से हर समस्या का समाधान हो जाता है और जीवन आसान हो जाता है. लेकिन लक्ष्मी जी उन्हीं से प्रसन्न होती हैं जो बुरी आदतों से दूर रहते हैं. व्यक्ति में कुछ ऐसी आदते होती है जिससे मां लक्ष्मी नाराज हो जाती है. आइये जानते हैं मां लक्ष्मी की कृपा पाने के लिए कौन से काम नहीं करने चाहिए.
मां लक्ष्मी (फोटो-सोशल मीडिया)

मां लक्ष्मी को धन और वैभव की देवी कहा जाता है. मां लक्ष्मी की कृपा से से घर में सुख शांति और समृद्धि रहती है. जिस घर में मां लक्ष्मी का वास होता है वहां कोई समस्या नहीं आती और खुशहाली बनी रहती है. लेकिन कभी कभी ऐसा होता है कि पूजा पाठ करने और मेहनत से दिन रात काम करने के बाद भी घर पर दरिद्रता छाई रहती है. ये इसलिए होता है कि क्योंकि मां लक्ष्मी नाराज हो जाती है.

जो लोग बुरी आदतों से दूर रहते हैं नियमों का पालन करते हैं, उन्हीं को मां लक्ष्मी का आशीर्वाद प्राप्त होता है. इसलिए आज ही आपको ये बुरी आदतें छोड़ देनी चाहिए. आइये जानते हैं किन कामों से नाराज से हो जाती है मां लक्ष्मी.

Mahashivratri 2022: 1 मार्च को है महाशिवरात्रि, इन शुभ योग में होगा शिव-पार्वती का विवाह

स्त्री का अपमान- जिस घर में महिलाओं का मान सम्मान नहीं होता उस घर में मां लक्ष्मी कभी वास नहीं करती. कहा जाता है कि जिस घर के लोग महिला पर गुस्सा करते हैं मां लक्ष्मी वहां नहीं ठहरती.

आलस से दूर रहें- जो लोग दिनभर आलस में डूबे होते हैं सिर्फ सोते रहते हैं. आलस के कारण हर जरूरी काम को आज कल में टालते रहते हैं ऐसे घर में मां लक्ष्मी नहीं रुकती. कहा जाता है कि आलस भी मनुष्की सफलता का दुश्मन होता है. इसलिए आलस से दूर रहना चाहिए.

हिंसा भाव रखना- जो लोग हिंसा भाव रखते हैं ऐसे लोगों से देवी लक्ष्मी नाराज हो जाती है. इसलिए सभी से प्रेम और मधुरता बनाए रखें. प्रेम, मधुरता और विनम्रता ये तीन गुण वाले व्यक्तियों पर मां लक्ष्मी का आशीर्वाद बना रहता है.

दूसरी महिला पर बुरी नजर- ऐसा व्यक्ति जो पत्नी से प्यार नहीं करता और दूसरी महिला पर बुरी नजर रखता है देवी लक्ष्मी उनके नाराज रहती है और एक पल भी वहां नहीं ठहरती.

Video: रानू मंडल का 'काचा बादाम' गाना सुन भड़के लोग, बोले-सिर दर्द हो गया

अन्य खबरें