मदर्स डे 2021 पर इस अंदाज में करें अपनी प्यारी मां को विश, यादगार हो जाएगा दिन

Smart News Team, Last updated: Sat, 8th May 2021, 8:02 PM IST
  • इस बार कल यानी 9 मई को भारत समेत दुनिया के कई देशों में मदर्स डे मनाया जाएगा. यह दिन मां के नाम पर समर्पित होता है. मां के प्रति सम्मान और प्यार जताने के लिए इस दिन को सेलिब्रेट करके और उन्हें कोई गिफ्ट देकर स्पेशल फील करा सकते है.
मदर्स डे 2021 पर इस अंदाज में करें अपनी प्यारी मां को विश, यादगार हो जाएगा दिन

रांची. मई के दूसरे रविवार को भारत समेत दुनियाभर के कई देशों में मदर्स डे मनाया जाता है. कल यानी 9 मई को मदर्स डे सेलिब्रेट किया जाएगा. मां और बच्चे का रिश्ता दुनिया में सबसे खूबसूरत और पवित्र होता है. बच्चे के इस दुनिया में आने से पहले ही मां उससे शारीरिक रूप के साथ ही भावनात्मक रूप से भी जुड़ी रहती है. एक बच्चे की पहली दोस्त और पहली टीचर उसकी मां ही होती है. मदर्स डे के दिन मां के निस्वार्थ प्रेम के बदले उनके प्रति सम्मान और प्यार जताने के साथ ही इस दिन उन्हें खास महसूस कराया जाता है.

इस बार कोरोना के कारण लॉकडाउन के चलते बाहर जाना मुमकिन नहीं है. ऐसे में मदर्स डे पर आप अपनी मां के लिए इस खूबसूरत दिन को यादगार बनाने के लिए घर पर ही उनके लिए सरप्राइज प्लान कर सकते है. मां के लिए अपने हाथों से उनकी पंसद का पकवान बनाकर या केक बेक करके, घर में सजावट करके, उनके लिए थैंक्यू कार्ड बनाकर इस दिन को सेलिब्रेट कर सकते है. मां को तोहफा देने के लिए सबसे बेहतर विकल्प के रूप में उन्हें साड़ी गिफ्ट करना है. इसके अलावा हैंडबैग, घड़ी या कोई ज्वैलरी भी गिफ्ट कर सकते है.

SSC Exam 2021: कर्मचारी चयन आयोग ने स्थगित की एसएससी सीजीएल 2020 और सीएचएसएल 2020 टीयर-1 की परीक्षाएं

बच्चे अक्सर बड़े होने पर अपनी पढ़ाई और करियर में व्यस्त होने के बाद अपने मां-बाप को पहले जितना समय नहीं दे पाते. ऐसे में मदर्स डे बहुत अच्छा मौका है, जब आप अपना पूरा दिन अपनी मां के साथ बिताकर उन्हें स्पेशल फील करा सकते है. इस दिन अपनी मां के साथ उनकी पंसद की कोई फिल्म देख सकते है. यदि आप इस दिन अपने घर या मां से दूर है तो उन्हें मदर्स डे पर एक प्यारा सा मैसेज भेज कर विश कर सकते है. इसके अलावा उनके लिए कोई अच्छी सी किताब या कोई गिफ्ट भी भेज सकते है.

PM मोदी पर CM सोरेन के ट्वीट पर BJP के नेताओं-मंत्रियों का पलटवार, कही ये बड़ी बात

अन्य खबरें