Girls का सपना बता फंसा पति, नाराज पत्नी की बात सुन हो जाएंगे लोटपोट, Video Viral
- सोशल मीडिया पर पति पत्नी की एक वीडियो काफी वायरल हो रही है, जिसमें पत्नी को अपने सपने के बारे में बताकर पति ने खुद अपने ही पैरों पर कुल्हाड़ी मार लिया.

सोशल मीडिया पर पति पत्नी की एक वीडियो काफी वायरल हो रही है, जिसमें पत्नी को अपने सपने के बारे में बताकर पति ने खुद अपने ही पैरों पर कुल्हाड़ी मार लिया. वीडियो इतना मजेदार है कि इसे पोस्ट करने के कुछ देर बाद ही ये इंटरनेट पर आग की तरह फैल गया. वीडियो में नजर आ रहा है कि कैसे एक पति अपनी पत्नी को सपना बताकर खुद ही फंस गया.
वायरल वीडियो को खूब पसंद किया जा रहा है. इसमें एक महिला किचन में खाना बना रही होती है कि तभी वहां उसका पति आ जाता है और उसे रात में देखे अपने सपने के बारे में बताता है. पति कहता है कि उसने काफी लड़कियों को अपने सपने में देखा. बस अब क्या, हर पत्नी की तरह उसकी वाइफ भी इस पर भड़क जाती है और बात बंद करने की धमकी देने लगती है.
मुझे तो घर में रोटियां बनाने के लिए छोड़ा
नाराज पत्नी से पति पूछता है कि मैंने ऐसा क्या कह दिया कि तुम इतना भड़क रही हो, जिस पर वो जवाब में कहती है कि जब आपको लड़कियों से घिरा सपना आ रहा है तो मुझसे क्या मतलब है आपको फिर. इस नाराजगी को दखते हुए पति उसे मनाने की कोशिश करता हैै और बताता है कि सपने के आखिरी में उसने अपनी वाइफ को ही देखा था. वीडियो में आगे देखने को मिलता है कि पति के सफाई देने के बाद पत्नी गुस्से के साथ बोलती है कि आखिर में आने या ना आने से कोई मतलब नहीं, मजे तो ले लिए आपने, लड़कियों के बीच घिरे होने के. हां मुझे तो घर में रोटियां बनाने के लिए छोड़ दिया है. इसके बाद पति सॉरी भी बोलता है लेकिन पत्नी के तेवर कम नहीं होते. आगे जानने के लिए वीडियो देखें..
बता दें कि इस वीडियो को इंस्टाग्राम के अकाउंट brides_special पर शेयर किया गया है , जिसके कैप्शन में लिखा गया है कि 'सपने आ रहे थे'. इस रील को अब तक 1,470 लोगों ने पसंद किया है और कई लोगों ने इस पर प्रतिक्रिया भी दी है. इसमें सबसे ज्यादा हंसने की इमोजी के साथ कमेंट्स किया गया है.
अन्य खबरें
Women's Day 2022: इस साल अंतरराष्ट्रीय महिला दिवस पर क्या है थीम, जानें इतिहास और महत्व
चुनाव में हार पर भड़का सरपंच प्रत्याशी, सड़कें खोदी-स्ट्रीट लाइटें तोड़ी
रॉकस्टार आंटी के ऋतिक स्टाइल डांस ने इंटरनेट पर लगाई आग, देखें वायरल वीडियो