रांची: वेबिनार में किसानों को समृद्धि की ओर ले जाने की रूपरेखा तैयार की

Smart News Team, Last updated: Mon, 16th Nov 2020, 7:23 PM IST
  • रांची आईआईएम में वेबिनार के दौरान किसानों को आईआईएम के निदेशक प्रो. शैलेन्द्र सिंह ने किसानों की समृद्धि के लिए टिप्स दिए. उन्होंने उत्पाद की गुणवत्ता के लिए नई आवश्यकताओं के विषय में महत्वपूर्ण जानकारी भी साझा की.
अनाज सड़े या खराब हो जाये अब किसानों या आढ़तियों को चिंता करने की आवश्यकता नहीं है

रांची. किसानों के लिए रांची आईआईएम में वेबिनार का आयोजन किया गया. जिसमें किसानों तक कृषि की नवीनतम तकनीकों को पहुंचाने बारे में जानकारी दी गई. किसानों को अपनी आय दोगुनी करने के उपाय सुझाए गए. वेबिनार का विषय अन्नदाता - कृषि उद्यान में क्रांति किसान की आय दोगुनी करना रहा. इसका आयोजन अटल बिहारी वाजपेयी सेंटर फॉर लीडरशिप, पॉलिसी एंड गवर्नेंस, सेंटर ऑफ एक्सीलेंस के साथ किया गया.

वेबिनार के दौरान आईआईएम के निदेशक प्रो. शैलेन्द्र सिंह ने कुछ ऐसे समाधानों की रूपरेखा तैयार की गई जोकि किसानों को समृद्धि की ओर ले जा सके. इस दौरान बदलती मांग, उपभोक्ता आदतों में बदलाव, पर्यावरणीय नियमों में वृद्धि, उत्पाद की गुणवत्ता के लिए नई आवश्यकताओं, श्रृंखला प्रबंधन, खाद्य सुरक्षा के विषय में जानकारी दी. वेबिनार के दौरान कृषि माहिरों की ओर से इन विषयों को लेकर अपने विचार प्रकट किए गए.

रांची: टीबी मरीजों की खोज में हर घर में पहुंचेगे स्वास्थ्य अधिकारी

वेबिनार को संबोधित करते हुए समुन्नति के संस्थापक और मुख्य कार्यकारी अधिकारी अनिल कुमार एसजी ने कहा कि किसान समुन्नति उत्पादक संगठनों को बाजारों की आपूर्ति को पूरा करने में मदद करती है. इसके अलावा एकत्रीकरण, बाजार लिंकेज और सलाहकार सेवाओं के साथ, समुन्‍नती किसान उत्पादक संगठनों के विकास के अवसर प्रदान करती है. इसके माध्यम से भारतीय किसानों के विकास को प्रोत्साहना मिलता है और उन्हें कम लागत में अधिक आय अर्जित करने में मदद मिलती है. किसान कम लागत वाले कृषि समाधानों को लागू करते हैं, जो छोटे किसानों को उपज बढ़ाने और उपज की भविष्यवाणी करने में मदद करते हैं.

अन्य खबरें