15 अगस्त को सिर्फ भारत ही नहीं बल्कि इन देशों को भी मिली थी आजादी
- भारत और भारतवासियों के लिए 15 अगस्त का दिन काफी महत्वपूर्ण होता है. क्योंकि काफी मशक्कत और वीर जवानों के शहीद होने के बाद अंग्रेजों से छुटकारा मिल पाया था. लेकिन ये बात बहुत कम लोग ही जानते हैं कि 15 अगस्त को सिर्फ भारत ही नहीं बल्कि और भी देश आजादी का जश्न मनाते हैं.

15 अगस्त के दिन का भारतवासियों को बेसब्री से इंतजार होता है. ये दिन हम सबके लिए बेहद ही खास है, क्योंकि अंग्रेजों की गुलामी से 15 अगस्त 1947 को आजादी मिली थी. हालांकि ये आजादी इतना आसान नहीं था, कई वीरों को इसके लिए अपनी आहूति देनी पड़ी थी. इस बार हम लोग 75 वां स्वतंत्रता दिवस सेलिब्रेट कर रहे हैं. लाल किले पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी तिरंगा भी फहरा चुके हैं. इस दिन देशभर में काफी धूम-धाम देखने को मिलती है. 15 अगस्त 1947 में 200 सालों के बाद भारत को अंग्रेजों से छुटकारा मिला था. आजादी के लिए अपनी जान को कुर्बान करने वाले स्वतंत्रता सैनिनियों की याद स्वतंत्रता दिवस हमें दिलाता है. बहुत ही ज्यादा महत्वपूर्ण थी भारत के लोगों के लिए ये आजादी.
क्योंकि देश के वीर जवानों ने इस आजादी के लिए अपने प्राणों की कुर्बानी दे दी. आज हम जिस आजाद भारत में सांस ले पा रहे हैं उनमें महात्मा गांधी, भगत सिंह, नेताजी सुभाष चंद्र बोस, सरदार वल्लभभाई पटेल, डॉ राजेंद्र प्रसाद, मौलाना अबुल कलाम आजाद, सुखदेव, गोपाल कृष्ण गोखले, लाला लाजपत राय, लोकमान्य बालगंगाधर तिलक, चंद्र शेखर आदाज जैसे लोगों का बलिदान शामिल है. बता दें सिर्फ भारत ही नहीं बल्कि 15 अगस्त के दिन कई और देश भी है जो स्वतंत्रता दिवस सेलिब्रेट करते हैं. तो आइए जानते हैं इस दिन भारत के अलावा और किन देशों को आजादी मिली.
15 अगस्त 1945 को जापान से दक्षिण कोरिया को आजादी मिली थी.
ब्रिटेन से 15 अगस्त 1971 को बहरीन को आजादी मिली थी.
फ्रांस से 15 अगस्त 1960 में कांगों को आजादी मिली थी.
जर्मनी से 15 अगस्त 1866 को लिकटेंस्टीन को आजादी मिली थी.
अन्य खबरें
इस दिन से खुलने जा रहा है जगन्नाथ मंदिर, दर्शन करने के लिए बनाएं गए ये नियम
काल सर्प दोष से चाहिए छुटकारा, तो नागपंचमी के दिन करें ये काम
कई सालों बाद हरियाली तीज पर बनने वाला है शिव पूजा का ये बेहतरीन संयोग
Sawan 2021 Last Day: कब खत्म हो रहा है सावन, जानें तिथि और आखिरी सावन का सोमवार