रांची: ऑनलाइन आइडिया पिचिंग कांटेस्ट में झारखंड राय विश्वविद्यालय का लहराया परचम

Smart News Team, Last updated: Wed, 4th Nov 2020, 3:00 PM IST
  • छात्राओं की ओर से आनलाइन आइडिया प्रतियोगिता में विभिन्न विषयों पर अपने विचारों को प्रकट किया गया. इसमें विवि की छात्रा एकता कुमारी और वैभवी कुमारी को प्रथम पुरस्कार के लिए चुना गया.
आनलाइन आइडिया पिचिंग कांटेस्ट में झारखंड राए विश्वविद्यालय की छात्राओं के विचारों ने प्रभावित किया

रांची. झारखंड राय विश्वविद्यालय और ट्राइबल वेलफेयर एंड एंटरप्रेन्यॅरशिप काउंसिल, वीमेंस चैंबर आफ कामर्स एंड इंडस्ट्रीज की ओर से आनलाइन आइडिया पिचिंग कांटेस्ट का आयोजन किया गया. इस कांटेस्ट में कॉलेज की छात्राओं ने अपनी प्रतिभा का प्रदर्शन किया. छात्राओं ने इस प्रतियोगिता में विभिन्न विषयों पर अपने विचार व्यक्त किए. कांटेस्ट में विजयी रहने वाली छात्राओं को पुरस्कार भी वितरित किए गए. प्रतियोगिता में झारखंड राय विश्वविद्यालय ने अपना परचम लहराया और प्रथम स्थान प्राप्त किया.

छात्राओं की ओर से अलग-अलग विषयों से संबंधित आनलाइन आइडियाज यानि अपने विचार व्यक्त किए गए. इसमें मशरूम उत्पादन और बिक्री से जुड़े विषय से संबंधित विचारों ने प्रथम स्थान हासिल किया. इस विषय पर विचार झारखंड राय विश्वविद्यालय की छात्रा एकता कुमारी और वैभवी कुमारी की ओर से व्यक्त किए गए थे. उनके विचार काफी प्रभावशाली थे और उन्हें कांटेस्ट की विजेता घोषित किया गया.

आय से अधिक संपत्ति के मामले में झारखंड HC ने खारिज की पूर्व मंत्री की याचिका

दूसरे पुरस्कार के लिए इको फ्रेंडली ओरल केयर स्टार्टअप को चुना गया. इस विषय संबंधी विचार संत जेवियर्स कॉलेज रांची के तशीन अफरोज और आशुतोष नारायण सिंह ने प्रस्तुत किए. उन्हें द्वितीय पुरस्कार दिया गया. इस आनलाइन पिचिंग कांटेस्ट में आब्जर्वर की भूमिका झारखंड राय विवि की कुलपति डॉ. सविता सेंगर, सेल की कार्यकारी अध्यक्ष मीनाक्षी रमण ने निभाई. प्रतियोगिता में ज्यूरी सदस्य के तौर पर एचइसी के पूर्व चैयरमैन प्रो. अभिजीत घोष, प्रबंधन सलाहकार संजय सेंगर, एक्सआइएसएस के प्रो. हरप्रीत सिंह अहलुवालिया शामिल रहे. सभी ने छात्राओं की ओर से पेश किए गए विचारों की सराहना की और उन्हें प्रोत्साहित किया.

अन्य खबरें