रांची : कोरोना संक्रमण काल में 10 माह बाद ट्रैक पर उतरे जूनियर एथलीट

Smart News Team, Last updated: Sat, 19th Dec 2020, 7:27 PM IST
  • कोरोना महामारी के कारण 10 माह बाद राज्य के जूनियर एथलीट मैदान में उतर आए हैं. झारखंड राज्य एथलेटिक्स चैंपियनशिप में जूनियर एथलीट्स ने होटवार के मैदान में अपने खेल का प्रदर्शन किया. इस दौरान जूनियर एथलीट्स ने पदक भी जीते.
फाइल फोटो

रांची.झारखंड राज्य एथलेटिक्स चैंपियनशिपकी शुरुआत में हिस्सा लेने वाले जूनियर एथलीटों को राज्य सरकार की ओर से जारी की गई कोरोना संक्रमण बचाव की गाइड लाइन के अनुसार सैनिटाइज किया गया, उनकी थर्मल स्कैनिंग के बाद ही उनको मैदान में प्रवेश दिया गया. चैंपियनशिप के पहले दिन अंडर 14 साल आयु वर्ग के बालक बालिका बरगी स्पर्धाओं में 200 से अधिक बच्चों ने भाग लिया.

झारखंड स्टेट स्पोर्ट्स प्रमोशन सोसाइटी के खिलाड़ियों ने शानदार प्रदर्शन करते हुए छह स्वर्ण 7 रजत व एक कांस्य पदक पर अपना कब्जा जमा कर पहले स्थान पर रहा. बोकारो स्टील की टीम ने दो स्वर्ण 2 रजत व एक कांस्य पदक जीतकर दूसरा स्थान प्राप्त किया वही चतरा की टीम दो स्वर्ण एक रजत व 4 कांस्य पदक पाकर तीसरे स्थान पर रही. जबकि रांची की टीम को एक स्वर्ण एक रजत व 3 कांस्य पदक से ही संतोष करना पड़ा. वही हजारीबाग की टीम ने स्वर्ण एक रजत पर कब्जा जमाया. 

रांची: इनकम टैक्स की इमारत में लगी भीषण आग, दमकल विभाग ने पाया आग पर काबू

इस संबंध में झारखंड राज्य एथलेटिक्स चैंपियनशिप के महासचिव मधुकांत पाठक ने बताया कि प्रतियोगिता के दौरान शारीरिक दूरी का सख्ती से पालन किया गया मैदान में खिलाड़ियों के अलावा अन्य किसी की उपस्थिति पर पूरी तरह पाबंदी लगाई गई. कोविड-19 के संक्रमण को देखते हुए इस चैंपियनशिप के आयोजन के दौरान खानपान की व्यवस्था भी नहीं की गई. कोरोना संक्रमण के दबाव के चलते ही यह चैंपियनशिप एक ही दिन में समाप्त कर दी गई. उन्होंने बताया कि विजेता टीम के खिलाड़ी 32वीं पूर्वी क्षेत्र जूनियर एथलेटिक्स प्रतियोगिता में झारखंड का प्रतिनिधित्व करेंगे.

अन्य खबरें