Kiss Day 2022: किस करने से पहले इन बातों का रखें ख्याल, वरना रिश्ते में आ सकती है खटास

Smart News Team, Last updated: Sun, 13th Feb 2022, 10:23 AM IST
  • कपल और लव बर्ड्स आज किस डे सेलिब्रेट कर रहे हैं. वैलैंटाइन डे से ठीक एक दिन पहले कपल्स एक दूसरे को किस कर प्यार का इजहार करते हैं. लेकिन पार्टनर को किस करने से पहले आपको कुछ जरूरी बातों का ध्यान रखना चाहिए खासकर ओरल हेल्थ का.
किस डे (फोटो-सोशल मीडिया)

वैलैंटाइन वीक का आखिरी दिन किस डे होता है. इसके बाद कपल वैलेंटाइन डे मनाते हैं. इस दिन का प्यार करने वाले लोग बेसब्री से इंतजार करते हैं. वैलेंटाइन डे से एक दिन पहले हर साल 13 फरवरी को किस डे मनाया जाता है. इस दिन कपल एक-दूसरे को किस कर अपने प्यार को आगे बढ़ाते हैं. लेकिन किस करने से पहले आपको कुछ बातों का खास ख्याल रखना चाहिए. जिससे कि आपका पार्टनर अनकंफर्टेबल न हो. इसलिए किस करने से पहले ओरल हेल्थ के बारे में आपको ये बातें  जरूर जाननी चाहिए.

ओरल हेल्थ का रखें ख्याल- पार्टनर को किस करने से पहले दांतों की अच्छे से सफाई करें. दांत के साथ अपने पूरे मुंह की सफाई करें.

Valentine Day पर दिखना है खूबसूरत तो ट्राई करें ये टिप्स, बॉयफ्रेंड हटा नहीं पाएगा नजर

ब्रश करने का तरीका- किस करने से ओरल प्रॉब्लम को दूप करने के लिए सही तरीके से ब्रश करें. इसके लिए अच्छा टूथपेस्ट का इस्तेमाल करें और पूरे दांतों की अच्छे से सफाई करें. ध्यान रहे सफाई के चक्कर में दांतों को कभी भी ज्यादा समय तक न रगड़ें. इससे दांतों में चमक नहीं आती बल्कि दांतों की एनेमल खराब हो सकती है.

बदबू को करें दूर- मुंह से बदबू आना बहुत बुरी समस्या है. इससे किस करना तो क्या किसी के सामने बात करने में भी परेशानी हो सकती है. बदबू को दूर करने के लिए आप अच्छा माउथ स्प्रे का इस्तेमाल करें.

इन चीजों से बना लें दूरी- किस करने से पहले कभी भी प्याज और लहसुन या फिर कोई ऐसी चीज जिससे बदबू आती हो उसका सेवन न करें.

सिगरेट या शराब न पीएं- अपने पार्टनर को किस करने से पहले कभी भी सिगरेट या शराब का सेवन न करें.

Valentine Day 2022: वैलेंटाइन डे पर न करें ये 5 गलतियां, लड़कों के काम आएंगे ये टिप्स

अन्य खबरें