Makar Sankranti 2022: मकर संक्रांति पर करें चूड़ा, तिल और गुड़ का दान, शनि रहेंगे शांत

Pallawi Kumari, Last updated: Fri, 14th Jan 2022, 9:31 AM IST
  • मिथिला पंचांग के अनुसार14 जनवरी और बनारस पंचांग के अनुसार 15 जनवरी को मकर संक्रांति का त्योहार मनाया जाएगा. मकर संक्रांति हिंदूओं का खास पर्व होता है. इस दिन स्नान-दान का विशेष महत्व होता है. इस दिन किए गए दान का कई गुणा फल मिलता है. आइये जानते हैं मकर संक्रांति पर किन चीजों का दान करना चाहिए.
मकर संक्रांति दान

14 जनवरी आज दोपहर सूर्य धनु राशि से निकलकर मकर राशि में प्रवेश करेंगे. सूर्य के मकर राशि परिवर्तन के दिन मकर संक्रांति का त्योहार मनाया जाता है. मकर संक्रांति का पर्व हिंदूओं का खास पर्व होता है. इस दिन स्नान-दान का विशेष महत्व होता है. लोग सुबह पवित्र नदी में स्नान कर सूर्य देव की अराधना करते हैं और उसके बाद दान करते हैं. कहा जाता है कि इस दिन दिए गए दान से ग्रहों की स्थिति मजबूत होती है और इसका कई गुणा फल मिलता है. आइये जानते हैं मकर संक्रांति पर किन चीजों का दान करना फलदायक होता है.

इन चीजों का करें दान- मकर संक्रांति पर दान पुण्य का खास महत्व होता है. इस दिन किए गए दान का कई गुणा फल मिवता है और ग्रहों की स्थिति में सुधार होता है. मकर संक्रांति पर सूर्य धनु राशि से निकलकर मकर राशि में गोचर करेंगे और मकर राशि का स्वामी शनि है. शनि, सूर्य के पुत्र होने के बावजूद उनसे शत्रु जैसा व्यवहार रखते हैं. इसलिए इस दिन सूर्य देव के साथ शनि की कृपा भी जरूरी होती है. मकर संक्रांति के दिन तिल, गुड़, चूड़ा, चावल आदि का दान करने से शनि शांत रहते हैं.

Makar Sankranti 2022: 14 या15 कब है मकर संक्रांति, ज्योतिष से कंफ्यूजन दूर

14 या 15 जनवरी को मकर संक्रांति- मकर संक्रांति के त्योहार की तारीख को लेकर लोगों के बीच असमंजस हैं. मिथिला पंचांग के अनुसार 14 जनवरी और बनारस पंचांग के अनुसार 15 जनवरी को मकर संक्रांति का त्योहार मनाया जाएगा. स्थान आधारित पंचांग के अनुसार पुण्यकाल अलग अलग है. इस कारण लोग मकर संक्रांति की तारीख को लेकर उलझन की स्थिति में हैं. लेकिन ज्योतिषों की माने तो दोनों ही दिन मकर संक्रांति के लिए ठीक है. इसलिए आप किसी भी दिन मकर संक्रांति का पर्व मना सकते हैं.

मकर संक्रांति 2022 पर इन 11 चीजों का करें दान, कभी खाली नहीं रहेगी तिजोरी

अन्य खबरें