Makar Sankranti 2022: 14 और 15 को मंकर संक्रांति, लोग खाएंगे दो दिन दही-चूड़ा
- मकर संक्रांति के डेट को लेकर लोगों के बीच कंफ्यूजन हैं. क्योंकि मिथिला पंचाग के अनुसार संक्रांति 14 जनवरी को है और बनारस पंचाग के अनुसार 15 जनवरी को है. इसलिए इस बार दो दिन मकर संक्रांति मनाई जाएगी और लोग दो दिन दही-चूड़ा खाएंगे.

मकर संक्रांति पौष मास का आखिरी त्योहार होता है. इसके बाद से माघ महीना शुरू होता है और धीरे-धीरे ठंड कम होने लगती है. मकर संक्रांति के बाद खरमास भी खत्म हो जाता है और सभी मांगलिक व शुभ कार्यों की शुरुआत हो जाती है. इस दिन स्नान-दान का खास महत्व होता है. मकर संक्रांति के दिन सूर्य उत्तरायण करते हैं. सूर्य के धनु राशि से निकलकर मकर राशि में प्रवेश करने पर मकर संक्रांति का त्योहार मनाया जाता है. वैसे तो हर साल मकर संक्रांति 14 जनवरी को मनाई जाती है. लेकिन कभी-कभी इसके डेट को लेकर कंफ्यूजन हो जाती है.
इस बार भी अलग-अलग पंचागों के अनुसार 14 और 15 जनवरी को मकर संक्रांति मनाई जाएगी. मिथिला पंचाग के अनुसार संक्रांति 14 जनवरी को है और बनारस पंचाग के अनुसार 15 जनवरी को है. 14 जनवरी को सूर्य दोपहर 2 बजकर 14 मिनट पर मकर राशि में प्रवेश करेंगे और इसे के साथ संक्रांति लग जाएगी. वहीं मकर संक्रांति का पुण्यकाल 2 बजकर 43 मिनट से शाम 5 बजकर 45 मिनट तक है.
मकर संक्रांति पर 6 तरह से करें तिल का प्रयोग, विष्णु धर्मसूत्र में ये हैं इसके लाभ
मिथिला के जानकार पंडित आचार्य माधवानंद जी का कहना है कि, सूर्य धनु से मकर राशि में 14 जनवरी को ही प्रवेश कर रहा है. इसलिए शास्त्र के अनुसार संक्रांति 14 जनवरी को ही मनाई जानी चाहिए. हालांकि उदया तिथि में पर्व मनाने के तर्क को मानने वाले बनारस पंचांग का अनुसरण कर रहे हैं. बनारस पंचांग के जानकार 14 जनवरी दोपहर में सूर्य के मकर राशि में प्रवेश करने के बाद उदयातिथि 15 जनवरी पड़ने के कारण संक्रांति 15 जनवरी को मनाने की बात कह रहे हैं.
क्यों है डेट में कंफ्यूजन- दरअसल मकर संक्रांति कब मनाई जाएगी इसकी तिथि सूर्य के राशि परिवर्तन पर निर्भर होती है. सूर्य जिस दिन धनु राशि से निकलकर मकर राशि में गोचर करते हैं उसी दिन मकर संक्रांति का त्योहार मनाया जाता है. अलग अलग पंचांगों में सूर्य के राशि परिवर्तन के समयानुसार तिथि में बदलाव है. इसलिए उदयातिथि को मानने वाले लोग 15 जनवरी को मकर संक्रांति मनाएंगे. इस दिन सूर्य देव की विशेष अराधना की जाती है. मकर संक्रांति पर काले तिल, गुड़, खिचड़ी, कंबल और नए वस्त्र दान किया जाता है.
Makar Sankranti 2022: 14 या15 कब है मकर संक्रांति, ज्योतिष से कंफ्यूजन दूर
अन्य खबरें
29 साल बाद मकर संक्रांति पर त्रिग्रही योग, इस उपाय से सुधरेंगे पिता-पुत्र के संबंध
Vaastu Tips: अशुभ होती हैं ऐसी पेंटिंग और फोटो, घर पर लगाने से बिगड़ती है सेहत
Viral Video: शॉपिंग करते समय एक युवक नकली सांप से डर गया लगा कूदने, फिर हुआ ऐसा
Makar Sankranti 2022: 14 या 15 कब है मकर संक्रांति? तारीख को लेकर इस साल भी उलझन