साहस, शक्ति और ऊर्जा के सूचक मंगल देवता करेंगे सबका ‘मंगल’, ऐसे करें पूजा
- मंगल देवता को ग्रहों का सेनापति कहा जाता है. मंगलवार के दिन मंगल देवता की पूजा-अराधना करने से ग्रहों के नकारात्मक प्रभाव से बचा जा सकता है.इसके साथ ही जीवन में व्यक्ति को हरेक परेशानी से मुक्ति मिलती है.

ग्रहों में मंगल देवता को खास स्थान प्राप्त होता है. मंगल देव को साहस, अग्नि, ऊर्जा और शक्ति का सूचक कहा जाता है. मंगल देवता को सभी ग्रहों का सेनापति भी कहा जाता है. मंगल देवता के आशार्वाद से जीवन में खुशहाली और समृद्धि के सारे दरवाजे खुल जाते हैं तो वहीं उनके अशुभ प्रभावों से घर और जीवन में कलह पड़ जाती है. ऐसे में जरूरी है कि मंगलवार के दिन मंगल देवता को खुश करने और उनका आशीर्वाद पाने के लिए उनकी विधि-विधान के साथ पूजा की जाए.
मंगल के शुभ और अशुभ प्रभाव- मंगल दोष का जीवन में नकारात्म प्रभाव पड़ता है. मंगल दोष को खतरनाक दोष माना जाता है. इससे जीवन में परेशानियों के दरवाजे खुल जाते हैं.. घर पर कलह, विवाद और क्रोध का माहौल बना रहता है. वहीं वैवाहिक जीवन में प्रेम की कमी से परेशानियां बनी रहती है. लेकिन अगर इसके शुभ प्रभावों के बारे में बात करें , जिस इंसान पर मंगल देवता मेहरबान हो जाते हैं, उस व्यक्ति का जीवन आनंदित होता है. मंगल देवता का आशीर्वाद किसी वरदान से कम नहीं होता. इसलिए मंगल देव की पूजा से भाग्य के सारे दरवाजे खुल जाते हैं.
आज से भाद्रपद शुरू जन्माष्टमी, हरितालिका तीज और गणेश चतुर्थी इस महीने में होगी
मंगल दोष दूर करने के लिए ऐसे करें पूजा- प्रतिदिन हनुमान जी की पूजा करें. मंगलवार को उनकी विशेष रूप से पूजा करते हुए बहुमान चालीसा या जबरंग पाठ करें. इस दिन बंदरों को गुड़ चने खिलाएं. हो सके तो इस दिन नमक का सेवन का करें और सात्विक भोजन ही खाएं. अगर आपने मंगल व्रत किया है तो इस मंत्र का जाप करें. ''ॐ अं अंगारकाय नम:'
कजरी तीज के दिन बन रहा है विशेष योग, जानें कब खोलें व्रत और पूजा मुहूर्त
अन्य खबरें
Rakshabandhan 2021: रक्षाबंधन पर भाई-बहन एक दूसरे को करें इन खास मैसेज से विश
इस दिन है सावन का दूसरा प्रदोष व्रत, बनने वाले हैं ये दो शुभ संयोग, जानें महत्व
15 अगस्त को सिर्फ भारत ही नहीं बल्कि इन देशों को भी मिली थी आजादी
इस दिन से खुलने जा रहा है जगन्नाथ मंदिर, दर्शन करने के लिए बनाएं गए ये नियम