देवोत्थान एकादशी से मांगलिक कार्यक्रमों की शुरुआत, बजने लगेंगे बाजे

Smart News Team, Last updated: Wed, 18th Nov 2020, 9:49 PM IST
  • 4 महीने के इंतजार के बाद अब मांगलिक कार्यक्रमों को संपन्न करने की बेला आ गई है. आगामी 25 नवंबर को देवोत्थान एकादशी के पर्व से शादी समारोह आदि कार्यक्रम की शुरुआत हो रही है. सहालगों की शुरुआत को लेकर आमजन के साथ ही व्यापारी वर्ग भी आशान्वित दिखाई दे रहा है.
25 नवंबर को देवोत्थान एकादशी के पर्व से शादी समारोह आदि कार्यक्रम की शुरुआत हो रही है

रांची. बताते चलें कि आगामी 25 नवंबर को देवोत्थान एकादशी है. मान्यता है कि कार्तिक मास की एकादशी तिथि को भगवान विष्णु की निद्रा भंग हुई थी. इस दिन भगवान विष्णु की पूरे विधि विधान से आराधना की जाती है. सनातन धर्म में इसी दिन से शादी समारोह मुंडन गृह प्रवेश आदि मांगलिक कार्यक्रमों की शुरुआत हो जाती है. पंचांग के अनुसार नवंबर में शादी समारोह के 25 और 30 नवंबर को लग्न है जबकि दिसंबर में 10 शुभ लग्न हैं.

 खास बात यह भी है कि कोरोना महामारी के कारण सरकार ने मार्च माह से ही संपूर्ण लॉकडाउन और जून माह से अनलॉक डाउन की प्रक्रिया के तहत शादी समारोह व अन्य साधु ने कार्यक्रमों पर रोक लगा दी थी. लेकिन अब सरकार की ओर से शादी समारोह पर कुछ नियम के तहत पाबंदी हटा दी है. इस कारण कोरोना काल के दौरान जिन्होंने शादी डाल रखी थी अब उनके लिए शादी रचाने का सुनहरा मौका है.

झारखंड CID का बदला लुक, ड्रेस कोड जारी, ड्यूटी के वक्त पहनना अनिवार्य

बनारसी पंचांग के अनुसार नवंबर में 25 व 30 तारीख को शादी रचाने की शुभ लग्न है. जबकि दिसंबर माह में 12, 6, 7, 8, 9, 10. 11, 13 व 14 तारीख को शादी के लिए शुभ मुहूर्त है. विख्यात पंडित विपिन पांडे के अनुसार इस वर्ष मिथिला पंचांग में नवंबर माह में शादी की कोई अलग नहीं है. जबकि दिसंबर माह में 6 शुभ लग्न है. जिनमें 2 6 7 10 11 और 14 दिसंबर शुभ लग्न है. शादी विवाह व अन्य मांगलिक कार्यक्रम के प्रारंभ को देखते हुए आम लोगों में तो उत्साह चरम पर देखा जा रहा है. वही कोरोना वायरस के कारण हिचकोले कार्य व्यापार को लेकर व्यापारी वर्ग भी आशान्वित दिखाई दे रहा है.

अन्य खबरें