Navratri 2021: मां ब्रह्मचारिणी को करना है प्रसन्न तो करें ये आरती और पढ़ें ये मंत्र
- नवरात्रि के दूसरे दिन मां ब्रह्माचारिणी की पूजा की जाती है. मान्यता है कि जो भी विधि-विधान से मां की पूजा अर्चना करते हैं, उनकी सभी मनोकामनाएं पूर्ण हो जाती है.

नवरात्रि की शुरुआत आज से यानी 7 अक्टूबर से हो चुकी है. ये पर्व 14 अक्टूबर तक चलने वाला है. नवरात्रि के पहले दिन शैलपुत्री मां की पूजा होती है. तो वहीं दूसरे दिन ब्रह्मचारिणी मां की पूजा अर्चना कर भक्तगण मनवांछित फल की प्राप्ति कर सकते हैं. नवरात्रि के इन नौ दिनों में मां दुर्गा के नौ अलग-अलग रूपों की पूजा की जाती है. ऐसी मान्य़ता है कि राक्षसों का वध करने के लिए मां दुर्गा ने अलग-अलग समय पर अलग-अलग अवतार लिया था. हिंदू धर्म में नवरात्रि का बेहद ही महत्व है. नवरात्रि के नौ दिन लोग उपवास व्रत भी रखते हैं. ऐसे में अगर ब्रह्मचारिणी मां को प्रसन्न करना है तो उनकी आरती और मंत्र का जाप करना बिलकुल भी ना भूलें..
मंत्र-
दधाना करपाद्माभ्याम, अक्षमालाकमण्डलु।
देवी प्रसीदतु मयि, ब्रह्मचारिण्यनुत्तमा।।
मां ब्रह्माचारिणी की आरती
जय अंबे ब्रह्मचारिणी माता।
जय चतुरामम प्रिय सुख दाता।
ब्रह्मा जी के मन भाती हो।
ज्ञान सभी को सिखलाती हो।
ब्रह्मा मंत्र है जाप तुम्हारा।
जिसको जपे सकल संसारा।
जय गायत्री वेद की माता।
जो मन निस दिन तुम्हें ध्याता।
कमी कोई न रहने पाए।
कोई भी दुख सहने न पाए।
उसकी विरति रहे ठिकाने।
जो तेरी महिमा को जाने।
रूद्राक्ष की माला लेकर।
जपे जो मंत्र श्रृद्धा देकर।
आलस छोड़ करे गुणगाना।
मां तुम उसको सुख पहुंचाना।
ब्रह्माचारिणी तेरो नाम।
पूर्ण करो सब मेरे काम।
भक्त तेरे चरणों का पुजारी।
रखना लाज मेरी महतारी।
अन्य खबरें
Diwali: धनतेरस के दिन भूल कर भी न करें ये गलती, भगवान धन्वन्तरि हो जाएंगे नाराज
Somvar Puja: शिवलिंग पर भूलकर भी न चढ़ाएं ये चीजें, भगवान शंकर हो जाते हैं नाराज
Navratri 2021: आखिर नवरात्रि में क्यों बोई जाती है जौं, यहां जानें कारण
Karwa Chauth 2021: करवा चौथ पर ट्राई करें ये नैचुरल मेकअप टिप्स, पार्टनर हो जाएगा फिदा