नए साल के जश्न को राजधानी तैयार, कोविड-19 की गाइडलाइन का पालन करना होगा अनिवार्य

Smart News Team, Last updated: Wed, 30th Dec 2020, 6:21 PM IST
  • नई साल के जश्न मनाने को लेकर चारों और तैयारियों का दौर जारी है. होटल हो या रेस्टोरेंट रिसोर्ट हो या पब सभी जगह तैयारियों का दौर जारी है. लेकिन इन तैयारियों के बीच नई साल पर जश्न को लेकर राजधानी के होटल रेस्टोरेंट संचालकों की ओर से कोविड-19 के संक्रमण से बचाव की भी तैयारी की गई है.
नई साल के जश्न मनाने को लेकर चारों और तैयारियों का दौर जारी है

रांची:कोरोना संक्रमण काल से लेकर अब तक बंद रहे होटल उद्योग जगत में नई साल के जश्न को लेकर ज्यादा उत्साह नजर आ रहा है. कोविड-19 के संक्रमण के कारण घाटे में चल रहे होटल संचालक इस मौके को हाथ से नहीं जाने देना चाह रहे हैं. इस कारण होटल संचालकों की ओर से जश्न मनाने आने वाले अपने ग्राहकों को अधिक से अधिक सहूलियत देने के साथ ही कोविड-19 से बचाव का भी पूरा ख्याल रखा जा रहा है.

राजधानी रांची की बात करें तो यहां मौजूद रेडिसन ब्लू होटल ने भी जश्न की तैयारी के लिए अपना होटल सजा दिया है. यह 31 दिसंबर की रात में आने वाले ग्राहकों के लिए पूरे इंतजाम किए गए हैं. वेज और नॉनवेज खाने का प्रबंध किया गया है. इसके अलावा सर्दियों में खास बात रखने वाली मक्के की रोटी सरसों का साग का भी ग्राहकों के लिए होटल संचालक द्वारा इंतजाम किया गया है. इस होटल में शाम 7:30 बजे ग्राहकों को प्रवेश दिया जाएगा. इसके अलावा होटल बीएनआर चाणक्य ने नए साल का जश्न मनाने वाले अपने ग्राहकों के लिए 31 दिसंबर को हैदराबादी डिस का प्रबंध किया है.

हेमंत सोरेन सरकार के एक वर्ष पूरा होने पर बोली BJP- साल भर के काम को जीरो नंबर

राजधानी के मोचा कैफे एंड बर में भी इस बार नया साल मस्ती के साथ झूमता हुआ नजर आएगा. यह खुले आसमान में अपनों के साथ डीजे पर थिरकने की व्यवस्था की गई है. इसके अलावा 31 दिसंबर की रात को इस कैफे के टॉप फ्लोर पर बॉलीवुड नाइट का भी आयोजन किया गया है. स्केथे मैं आपको खाने के साथ ही एक इंपोर्टेड ड्रिंक भी मिलेगी. इन सभी होटलों में ग्रुप डांस पर रोक रहेगी. कपल डांस किया जा सकेगा. इन होटलों में आने वाले लोगों को शारीरिक दूरी के साथी कोविड-19 से संक्रमण के बचाव के लिए जारी गाइडलाइन का पालन करना पड़ेगा.

 

अन्य खबरें