अब मिस्ड कॉल देकर बुक करा सकेंगे गैस सिलेंडर, 24 घंटे के अंदर मिलेगी रसोई गैस
- डिजिटल इंडिया मिशन की सुविधा का लाभ उठाते हुए इंडियन ऑयल कारपोरेशन ने अपने एलपीजी ग्राहकों को सिलेंडर बुक कराने की और अधिक सहूलियत प्रदान कर दी है. अब आईओसी के रसोई गैस उपभोक्ता मिस कॉल देकर अपने सिलेंडर का नंबर बुक करा सकते हैं.

रांची. बता दें कि पिछले माह पहले आईओसी ने रसोई गैस बुक कराने का नंबर परिवर्तित किया था. आइओसी के द्वारा जारी किए गए उस नंबर पर कॉल करके रसोई गैस बुक कराई जाती रही है. अब तक की प्रक्रिया में रसोई गैस बुक कराने में उपभोक्ताओं कोअपने मोबाइल से कॉल करने में पैसे खर्च करने पड़ते थे. अब आईओसी ने डिजिटल इंडिया मिशन को अपनाते हुए अपने ग्राहकों को मिस्ड कॉल देख कर भी अपना रसोई गैस सिलेंडर बुक कराने की सुविधा प्रदान की है.
इंडियन ऑयल कॉर्पोरेशन के क्षेत्रीय मुख्य प्रबंधक मोहम्मद अमीन बताते हैं कि आइओसी ने रसोई गैस सिलेंडर रिफिल कराने के लिए 8454955555 नया नंबर जारी किया है. इस नंबर पर रसोई गैस उपभोक्ता मिस्ड कॉल देकर अपने गैस सिलेंडर को रिफिल करा सकेगा. इसके लिए रसोई गैस उपभोक्ता का मिस्ड कॉल करने में किसी प्रकार का कोई खर्च नहीं आएगा. उन्होंने बताया कि आईओसी के द्वारा मिस्ड कॉल सुविधा लोगों को उत्कृष्ट सेवा उपलब्ध कराने के उद्देश्य से शुरू की गई है.
बताया कि यह सुविधा डिजिटल इंडिया मिशन की सफलता का एक उदाहरण उन्होंने बताया कि मिस्ड कॉल कुकिंग गैस रिफिल बुकिंग सुविधा से तुरंत गैस सिलेंडर बुक होगा और ग्राहकों को लंबे समय तक कॉल होल्ड नहीं करना पड़ेगा और ना ही उनके अब कोई कॉल के पैसे खर्च होंगे. उन्होंने बताया कि उक्त नंबर पर मिस कॉल देकर उपभोक्ताओं को 24 घंटे के अंदर कुकिंग गैस रिफिल सिलेंडर की डिलीवरी कर दी जाएगी.
अन्य खबरें
रांची के सर्राफा बाजार में उतार-चढ़ाव के बीच बंद हुई सोना व चांदी की कीमत
पेट्रोल डीजल आज 3 जनवरी का रेट: रांची, धनबाद, जमशेदपुर में नहीं बढ़े दाम
नाजिया नसीम के बाद रांची के विनोद कुमार पहुंचे KBC हॉट सीट पर,4 जनवरी को प्रसारण
रांची: EZCD कोलकाता की ओर से ट्राइबल पेंटिंग कार्यशाला का आयोजन