अब जैक की दसवीं की बोर्ड परीक्षा में 20 की जगह 10 अंकों का होगा एसेसमेंट
- झारखंड एकेडमिक काउंसिल की हाईस्कूल व इंटरमीडिएट की बोर्ड परीक्षाएं कोरोना संक्रमण से प्रभावित नजर आने लगी हैं. कोविड-19 के कारण इस बार काउंसिल ने 40 फ़ीसदी कोर्स में कटौती कर बोर्ड परीक्षाएं आयोजित करने का फैसला तो पहले ही ले लिया था. अब काउंसिल की ओर से दसवीं की एसेसमेंट के अंक भी कम कर दिए गए हैं.

रांची:झारखंड एकेडमिक काउंसिल के सचिव महीप कुमार सिंह ने बताया कि कोविड-19 के संक्रमण के चलते काउंसिल ने इस बार की बोर्ड परीक्षा मैं 40 परसेंट कोच की कटौती की है. इंटरमीडिएट व हाई स्कूल के बोर्ड प्रश्न पत्र 60 फ़ीसदी कोर्स से तैयार किए जाएंगे. सिलेबस में कटौती के बाद माध्यमिक विद्यालयों के प्रधानाचार्य को मौजूद सिलेबस पहले ही उपलब्ध करा दिया गया है.
उन्होंने बताया कि अब कौन से ने निर्णय लिया है कि हाई स्कूल कि इस बार की बोर्ड परीक्षा में एसेसमेंट के अंकों में भी फेरबदल किया गया है. बताया कि कोविड-19 के कारण हाई स्कूल में 20 अंकों का होने वाला एसेसमेंट अब 10 अंकों का निर्धारित किया गया. बताया कि प्रायोगिक परीक्षा 20 अंकों की होगी. उन्होंने बताया कि हाईस्कूल व इंटरमीडिएट की बोर्ड परीक्षाओं के साथ ही आठवीं नवमी और 11वीं की गृह परीक्षाएं भी कराई जानी है. जो की पूरी तरह सरकार द्वारा जारी की गई कोविड-19 संक्रमण से बचाव की गाइडलाइन के अनुसार ही संपन्न कराई जाएंगी.
नाजिया नसीम के बाद रांची के विनोद कुमार पहुंचे KBC हॉट सीट पर,4 जनवरी को प्रसारण
सचिव मोहित कुमार सिंह ने बताया कि बोर्ड परीक्षाओं के आयोजन की तिथियों को लेकर सोमवार को होने वाली झारखंड काउंसिल की बैठक में निर्णय लिया जाएगा.
अन्य खबरें
रांची के सर्राफा बाजार में उतार-चढ़ाव के बीच बंद हुई सोना व चांदी की कीमत
पेट्रोल डीजल आज 3 जनवरी का रेट: रांची, धनबाद, जमशेदपुर में नहीं बढ़े दाम
नाजिया नसीम के बाद रांची के विनोद कुमार पहुंचे KBC हॉट सीट पर,4 जनवरी को प्रसारण
रांची: EZCD कोलकाता की ओर से ट्राइबल पेंटिंग कार्यशाला का आयोजन