मिलादुन्नबी की पूर्व संध्या पर रंग-बिरंगी रौशनी से गुलजार हुआ राँची

Smart News Team, Last updated: Fri, 30th Oct 2020, 1:19 PM IST
  • 12 रबी अव्वल को विश्व में पैगंबर हजरत मो. सल्ल. की आमद की खुशी में जश्न ईद मिलादुन्नबी का पर्व मनाया जाता है.
राँची में ईद मिलादुन्नबी की पूर्व संध्या (प्रतीकात्मक तस्वीर)

राँची: राँची में ईद मिलादुन्नबी की पूर्व संध्या पर गुरुवार की शाम होते ही मुस्लिम बाहुल्य क्षेत्रों में रंग-बिरंगी रोशनी से झिलमिला उठा. मस्जिदें और दरगाहें भी जगमगाती रहीं. दिन भर अकीदतमंद बाजारों से इस्लामी झंडे, बैज और नियाज-फातिहा के लिए जरूरी खाद्य सामग्री, ड्राई फ्रूट, अगरबत्ती-लुबान और इत्र-सुरमा आदि खरीदने में व्यस्त दिखाई दिए. ज्ञात हो कि 12 रबी अव्वल को विश्व में पैगंबर हजरत मो. सल्ल. की आमद की खुशी में जश्न ईद मिलादुन्नबी का पर्व मनाया जाता है.

विगत वर्षों रांची में सुन्नी बरेलवी सेंट्रल कमेटी के नेतृत्व में जुलूस-ए-मोहम्मद निकलता है लेकिन इस बार कोरोना संक्रमण के खतरे को देखते हुए जुलूस के स्थगित कर दिया गया है. इस प्रकार महात्मा गांधी मार्ग पर मुख्य जुलूस नहीं निकाला जाएगा. अपने-अपने क्षेत्र में अकीदतमंद नियाज-फातिहा और दरूद-सलाम के साथ ईद मिलादुन्नबी का त्यौहार मनाएंगे.

रांची में कैमरों के जरिए होगा क्राइम कंट्रोल, 64 जगहों पर लगाए जाएंगे कैमरे

सुन्नी बरेलवी सेंट्रल कमेटी की ओर से ईद मिलादुन्नबी के लिए गाइड लाइन जारी किया गया है.

1. घरों, मोहल्लों और मस्जिदों को रोशन करें, सलातो-सलाम पढ़ें. हर हाल में सोशल डिस्टेंसिंग का पालन अवश्य करें.

2. अपने स्थानों पर जगह-जगह झंडे, बैनर, पोस्टर व गेट लगाएं.

घर में सीरत उन नबी की महफिल सजाएं. नात शरीफ, दरूद व जिक्र मुस्तफा करें.

3. सफाई का खास ख्याल रखें.

असहाय और जरूरतमंदों की मदद करें. लंगर लगाएं.

4. इमाम, मोअज्जिन और उलमा को तोहफा दें, गिला-शिकवा हो तो उसे माफ कर दें.

5. जरूरतमंद छात्र-छात्राओं की मदद करें, मरीजों के इलाज में मदद करें. उनकी सेवा करें.

6. हो सके तो मजबूर कर्जदार को माफ कर दें, पौधरोपण करें.

7. दोस्तों और रिश्तेदारों को इस्लामी किताब तोहफा में दें.

अन्य खबरें