पीर की गारंटी पर गर्भवती महिला ने सिर में ठोकी कील, बेटे की चाहत में हुआ ये हाल

Pallawi Kumari, Last updated: Fri, 11th Feb 2022, 10:51 AM IST
  • बेटे की चाहत में लोग अब भी बाबा, मौलवी और पीर के पास चले जाते हैं, जिसका अंजाम क्या होता है इसे जान आपके रौंगटे खड़े हो जाएंगे. हाल ही में पाकिस्तान में एक फर्जी पीर ने बेटा होने की गारंटी देते हुए गर्भवती को सिर पर कील ठोकने की नसीहत दी. इसके बाद महिला का बुरा हाल है.
गर्भवती महिला ने सिर में ठोकी कील (फोटो-सोशल मीडिया)

जमाना चाहे कितना भी बदल रहा हो विकासशील और विकसित हो रहा हो लेकिन बेटा होने की चाहत आज भी लोगों के दिल दीमाग से बाहर नहीं निकल रहा. इसके लिए लोग कुछ भी करने को तैयार हो जाते हैं. इतना कि अपनी जान भी जोखिम में डाल लेते हैं. वहीं घर परिवार में जब महिला को बेटा पैदा करने पर जोर दिया जाता है तो इसका असर उसकी मानसिक स्थिति पर पड़ता है. ऐसा ही एक मामला पाकिस्तान से सामने आया है. तीन बेटियों की मां चौथी बार गर्भवती हुई. पति ने उसे बेटा न पैदा करने पर छोड़ने की धमकी दी थी. मजबूरन महिला एक पीर के पास अपनी गुहार लेकर पहुंच गई.

कथित पीर ने गर्भवती महिला को बेटा होने की गारंटी देते हुए एक कील माथे पर ठोकने के लिए दी. पीर ने कहा कि अगर इस कील को वो अपने सिर में ठोक लेती है तो उसे बेटा ही होगा. पीर के कहने पर महिला ने ऐसा ही किया और उसके बाद उसकी स्थिति खराब हो गई. गनीमत है कि उसकी जान बचा ली गई.

सड़क पर धरना दे रहे शख्स को कुचलता हुआ निकल गया स्कूटी सवार, रौंगटे खड़े कर देगा Video

 यह घटना पाकिस्तान के खैबर पख्तूनख्वा प्रांत की है. महिला पर बेटा पैदा करने का इतना दबाव था कि वह एक पीर के पास चली गई. पीर ने उसे एक ताबीज, कुछ किताबें और एक कील दी. उसने गांरटी लेते हुए कहा कि महिला को बेटा ही होगा और कील को सिर पर ठोकने को कहा. हालांकि इस बात का अभी पूरी तरह से पता नहीं चल पाया कि कील महिला ने खुद ठोकी या पीर ने ही उसके सिर में कील ठोकी.

पीड़िता का इलाज करने वाले न्यूरोलॉजिस्ट हैदर सुलेमान ने पाकिस्तानी अखबार डॉन से बात करते हुए कहा कि, पीड़ित महिला ने उसे बताया कि, उसके इलाके में एक और महिला के सिर में आरोपी पीर ने कील ठोका था और गारंटी दी थी, कि उसे बेटा ही होगा, और उसे बेटा हुआ था. हालांकि, डॉक्टर सुलेमान ने कहा कि, पीर महिलाओं को बेटे के नाम पर जानलेवा झाड़-फूंक करता है.

महिला के सिर में काल ठोकने की वायरल फोटो

पीड़ित महिला का एक्स रे सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है, जिसके बाद पुलिस अधिकारियों ने आरोपी पीर की तलाश शुरू कर दी है, जो फिलहाल फरार चल रहा है. पेशावर पुलिस ने कहा, महिला की तस्वीर सोशल मीडिया पर वायरल हो रही थी. काफौरी सिटी एसपी सिटी सीसीपीओ अब्बास अहसन की टीम पूछताछ के लिए अस्पताल पहुंची. अस्पताल प्रबंधन से भी मुलाकात की गई. सीसीटीवी फुटेज से पीड़िता की पहचान करने की प्रक्रिया चल रही है.

Promise Day 2022: इस साल प्रॉमिस डे पर पार्टनर से करें ये 5 वादे, रिलेशन होगा मजबूत

अन्य खबरें