जनवरी माह के अंत तक सामान्य हो जाएगी यात्री रेलगाड़ियों की चाल

Smart News Team, Last updated: Thu, 17th Dec 2020, 11:47 PM IST
  • जैसे जैसे देश में कोरोना का संक्रमण कम होता जा रहा है उसी के अनुरूप भारतीय रेलवे बोर्ड अपने रेलगाड़ियों की चाल पहले की तरह सामान्य करने में लगा है. इसी क्रम में भारतीय रेलवे बोर्ड ने जनवरी माह के अंत तक संचालित सभी सामान्य ट्रेनों को पटरी पर उतार देने का विचार किया है. 
भारतीय रेलवे बोर्ड अपने रेलगाड़ियों की चाल पहले की तरह सामान्य करने में लगा है

रांची . बता दें कि कोरोना संक्रमण की शुरुआत से लेकर अब तक रेलवे का परिचालन सामान्य नहीं हो सका है. लेकिन जैसे ही जैसे देश में कोरोना के केशों में कमी आ रही है उसी के मद्देनजर रेलवे बोर्ड अपने परिचालन को सामान्य करने में जुट गया है. रेलवे बोर्ड की ओर से दक्षिण-पूर्व जॉन समेत सभी जॉन को तैयारी पूरी कर लेने को कहा गया है. रांची रेल मंडल में ट्रेनों के सामान्य करने की तैयारियां अंतिम चरण में है. कई चरणों को तैयार कर रांची का हटिया रेलवे स्टेशनों पर खड़ा कर दिया गया है. ट्रेन की बोगियों की साफ सफाई का काम चल रहा है. इंजन भी पूरी तरीके से पटरी पर दौड़ने के लिए तैयार है.

रेलवे के अधिकारियों की माने तो 42 जोड़ी ट्रेनें फिलहाल कभी भी पटरी पर उतर सकती हैं जबकि जनवरी माह के अंत तक रेलवे की सभी ट्रेनों का सामान्य परिचालन कराने की योजना है. बता दें कि राजधानी रांची और हटिया रेलवे स्टेशन से लॉकडाउन से पहले कुल 54 ट्रेनें संचालित होती थी. इनमें 12 ट्रेनों का संचालन दो चरणों में कर दिया गया है. तीसरे चरण में रेलवे प्रशासन 13 ट्रेनों को जनवरी के मध्य तक पटरी पर उतार सकता है.शेष बची जनों को जनवरी माह के अंत तक रेलवे के चलाने की योजना है. इतना ही नहीं दक्षिण पूर्व जॉन ने प्राथमिकता के आधार पर चलाए जाने वाली ट्रेनों की सूची भी रेलवे बोर्ड को भेज दी है. इन ट्रेनों में हटिया पुरी एक्सप्रेस ट्रेन को जल्द ही संचालित करने का आदेश प्राप्त हो सकता है.

बालिका आवासीय विद्यालयों में 844 बालिकाओं का होगा नामांकन

इस संबंध में दक्षिण पूर्व रेलवे जोन के जनसंपर्क अधिकारी एस घोष बताते हैं कि रेलवे बोर्ड की ओर से 31 जनवरी तक ट्रेनों का परिचालन सामान करने की कोशिश की जा रही है. यात्रियों को परेशानी नहीं हो इसके लिए रेलवे कवायद में जुटा हुआ है. जैसे ही बोर्ड का आदेश उन्हें मिलेगा वैसे ही दक्षिण पूर्व जॉन की ट्रेन पटरी पर उतार दी जाएंगी.

अन्य खबरें