सरकारी आदेश के बाद घरों में छठ घाट बनाने में जुटे लोग

Smart News Team, Last updated: Tue, 17th Nov 2020, 8:23 PM IST
  • कोरोना महामारी को देखते हुए इस बार राज्य सरकार ने छठ पूजा मनाए जाने के लिए जरूरी दिशा निर्देश जारी किए हैं. इसी सरकारी दिशा निर्देशों के अनुपालन में छठ पूजा के व्रती अपने घरों में ही छठ घाट बनाने में जुट गए हैं.
झारखंड सरकार ने कोरोना महामारी को देखते हुए घर में छठ पूजा करने के दिए निर्देश

रांची. बताते चलें कि पूर्वांचल राज्य बिहार और झारखंड में छठ पूजा का विशेष महत्व है. यहां की छठ पूजा में व्रतियों के साथ ही बड़ी संख्या में लोग शामिल होते हैं. सार्वजनिक स्थान पर कम से कम लोग छठ पूजा के दौरान एकत्रित हो सके, इसी के मद्देनजर रखते हुए झारखंड सरकार ने कोरोना महामारी से बचाव हेतु दिशा निर्देश जारी किए हैं. इन दिशानिर्देशों में नदियों और तालाबों पर अधिक संख्या में श्रद्धालु स्नान आदि के लिए एकत्रित न हो सके, इसके दृष्टिगत झारखंड सरकार ने घरों में ही छठ घाट बनाकर छठ पूजा संपन्न करने के निर्देश जारी किए हैं.

कोरोनावायरस की भयानकता और सरकार के दिशानिर्देशों का पालन करने का संकल्प लेते हुए व्रतियों ने अपने घरों के आंगन, बालकनी व छतों पर छठ घाट बनाए जाने की तैयारी कर ली है. छठ पूजा शुरू होने से एक दिन पहले यानी मंगलवार को बड़ी संख्या में व्रती अपने अपने घरों में छठ घाट बनाते हुए दिखाई दिए. आलम यह था कि व्रती अपने घरों में सामर्थ्य अनुसार कच्चे पक्के छठ घाट बनाते हुए नजर आए.

चेन्नई के लिए कल से मिलेगी फ्लाइट,लोगों को मिली राहत

 यहां तक की कई एक व्रतियों ने बाजार से प्लास्टिक के रेडीमेड टब को ही घर में स्थापित कर छठ घाट की मान्यता दे दी. छठ पूजा को लेकर घरों में साफ सफाई का दौर दिनभर जारी रहा. वही छठ पूजा की तैयारियों को लेकर बाजार भी दिनभर गुलजार दिखाई दिए.मंगलवार को रांची के बाजार में छठ पूजा के खरीददारों की अच्छी खासी भीड़ दिखाई दी. फल की दुकान हो या पूजन सामग्री की सभी जगह खरीदारों का दिनभर तांता लगा रहा.

अन्य खबरें