इस दिन मेष राशि में राहु का प्रवेश, चमकेगी चार राशियों की किस्मत, मिलेगी सफलता

Pallawi Kumari, Last updated: Tue, 18th Jan 2022, 5:28 PM IST
  • अप्रैल में मंगल की राशि मेष में राहु का गोचर होगा. राहु के मेष राशि में प्रवेश करने से इसका असर चार राशियों पर पड़ने वाला है. इसका असर फलदायी होगा और इन चार राशि वाले लोगों का भाग्योदय होगा. देखिए क्या इन राशि की लिस्ट में आपकी राशि तो नहीं.
राहु गोचर

राहु कष्ट देने वाला ग्रह कहलाता है. राहु पूरे देढ़ साल में किसी एक राशि से दूसरे राशि में प्रवेश करता है. सभी ग्रह अपनी सीधी चाल चलते हैं लेकिन इस मामले में की स्थिति उल्टी होती है. राहु हमेशा वक्री चाल चलता है. किसी भी ग्रह का गोचर एक राशि से निकलकर दूसरी (अगली) राशि में होती है. लेकिन राहु का राशि चक्र उल्टा होता है. इसलिए वह पिछली राशि में गोचर करता है.

12 अप्रैल 2022 को राहु का गोचर होने जा रहा है. इस दौरान राहु मंगल की राशि मेष में प्रवेश करेगा. राहु के इस राशि परिवर्तन से चार राशि वाले जातकों को फायदा मिलने वाला है. इन राशि वाले लोगों के लिए राहु का गोचर शुभ होगा. आइये जानते हैं कौन-कौन सी हैं वो चार राशियां.

Video: कुत्ते के साथ ऐसी नकल कर रहा था छोटा बच्चा, लोग बोले- बेस्ट फ्रेंड

मिथुन राशि- बुध के स्वामित्व वाली मिथुन राशि वालों के लिए राहु का राशि परिवर्तन शुभ रहेगा. इन जातकों की आर्थिक स्थिति सुधार होगा और साथ ही नई नौकरी या व्यवसाय के अवसर भी मिलेंगे. मान सम्मान बढ़ेगा. विदेश यात्रा के योग बन रहे हैं.

कर्क राशि- कर्क राशि वालों के लिए भी राहु का राशि परिवर्तन फलदायी होगा. आपके रुके हुए सभी कार्य पूरे होंगे. कार्यस्थल पर सम्मान मिलेगा. घर-परिवार और जीवनसाथी का सहयोग मिलेगा.

वृश्चिक राशि- राहु के गोचर से वृश्चिक राशि वालों के लिए भी समय अनुकूल रहने वाला है. आय में वृद्धि होगी. प्रतियोगिता परीक्षा की तैयारी कर रहे हैं तो ये समय आपके लिए अच्छा रहेगा. आपको सफलता प्राप्त होगी.

धनु राशि- राहु के गोचर के दौरान इस राशि वाले जातकों के पैसों से जुड़ी कोई समस्या का सामना नहीं करना पड़ेगा. कार्यस्थल में उपलब्धि मिल सकती है. रुके व अटके काम पूरे होंगे.

सकट चौथ पूजा में महिलाए इन बातों का रखें विशेष ध्यान, भगवान गणेश देंगे आशीर्वाद

अन्य खबरें