Rakshabandhan 2021: रक्षाबंधन पर भाई-बहन एक दूसरे को करें इन खास मैसेज से विश

Smart News Team, Last updated: Sun, 22nd Aug 2021, 8:12 AM IST
रक्षाबंधन के त्योहार का भाई बहन को बेसब्री से इंतजार रहता है. ऐसे में अब जब आज यानी 22 अगस्त को रक्षाबंधन है. तो इस दिन अपने भाई या बहन को कुछ खास मैसेज भेज उन्हें स्पेशल फील करवा सकते हैं.
रक्षाबंधन 2021

हर साल सावन के  पूर्णिमा को रक्षाबंधन का त्योहार मनाया जाता है. रक्षाबंधन के त्योहार को हिंदू धर्म में बहुत ही ज्यादा महत्व दी गई है. रक्षाबंधन पर इस साल एक साथ कई संयोग बन रहे हैं. रक्षाबंधन के दिन भाई की कलाई पर बहनें राखी बांधनी हैं, और उनकी लंबी आयु की कामना करती हैं. तो वहीं भाई भी अपनी बहनों को सदा उनकी रक्षा करने का वचन देते हैं. इतना ही नहीं बल्कि भाई अपनी बहनों को गिफ्ट भी देते हैं. ऐसे में आज यानी 22 अगस्त को जब रक्षाबंधन है तो आप कुछ खास मैसेज को भेज अपने भाई और बहनों को और भी ज्यादा स्पेशल फील करवा सकते हैं. 

 

कच्चे धागों से बनी पक्की डोर है राखी

प्यार और मीठी शरारतों की होड़ है राखी,

प्यार और मीठी शरारतों की होड़ है राखी

भाई की लंबी उम्र की दुआ है राखी,

बहनों के पवित्र प्यार की दुआ है राखी

Happy Raksha Bandhan 2021

 

साथ पले और साथ बढ़े हैं हम,

खूब मिला बचपन में प्यार,

इसी प्यार को याद दिलाने

आया ये राखी का त्योहार

 

बहन के हाथों में भाई का हाथ हैं,

ओ बहना तेरे लिए मेरे पास कुछ खास है

तेरे सुकून की खातिर मेरी बहना,

तेरा भाई हमेशा तेरे साथ है.

Happy Rakshabandhan 2021

 

ओस की बूंदों से भी प्यारी है, मेरी बहना

गुलाब की पंखुड़ियों से भी नाजुक है, मेरी बहना

आसमां से उतारी कोई राजकुमारी है

सच कहूं तो मेरी आंखों की राजदुलारी है मेरी बहना.

 

राखी का त्योहार था, राखी बंधवाने को भाई भी तैयार था,

भाई बोला बहना मेरी अब तो राखी बांध दो, 

बहना बोली कलाई पीछे करो पहले रूपये हजार दो

Happy Raksha Bandhan 2021

 

सब से अलग है भैया मेरा

सब से प्यारा है भैया मेरा

कौन कहता है खुशियां ही सब होती है जहां में

मेरे लिए तो खुशियों से भी अनमोल हैं भैया मेरा

Happy Raksha Bandhan 2021

 

आया राखी का त्योहार, छाई खुशियों की बहार

रेशम की डोरी बांधा एक बहन ने

अपनी भाई की कलाई पर प्यार

 

 

 

अन्य खबरें